आज हम आपको Paytm Postpaid सेवा क्या है?, Paytm Postpaid का उपयोग कैसे करे?, Paytm Postpaid से लोन कैसे लें?, पेटीएम पोस्टपेड सेवा के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें। और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे ।
पेटीएम पोस्टपेड सर्विस के तहत पेटीएम ग्राहक के पोस्टपेड अकाउंट में 60000 रुपए तक दिए जाते हैं, रकम की लिमिट यूजर के क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करता है, इस रकम के जरिए आप रेंट, बिजली बिल, मोबाइल बिल, डीटीएच रिचार्ज, टोल, सब्सक्रिप्शन, टिकट बुकिंग आदि का भुगतान कर सकते हैं.
Paytm Postpaid का उपयोग कैसे करे?
पेटीएम पोस्टपेड का उपयोग करने के लिए आपको कुछ प्रक्रिया को दोहराना पड़ेगा. जो नीचे निम्न रूप में दी गई हैं,
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में पेटीएम ओपन कर लेना है.
- जैसे ही आपके फोन में पेटीएम ओपन हो जाए वैसे ही ऑल सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
- जैसे ही आप ऑल सर्विस में क्लिक करेंगे. वैसे ही आप के लेफ्ट साइड में लोन और क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन दिखेगा. उस पर आपको क्लिक करना होगा.
- आपके क्लिक करते ही आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा. जिसमें आपको पेटीएम पोस्टपेड का ऑप्शन दिखेगा तो आप यहां पर Paytm Postpaid पर क्लिक करें.
Paytm Postpaid से लोन कैसे लें?
पेटीएम पोस्टपेड से लोन लेने के पहले आपको अपना पेटीएम बैंक अकाउंट बनाना पड़ता है. जो कि आप बहुत ही आसानी से बना सकते हैं. Paytm अकाउंट बन जाने के बाद अपने नजदीकी साइबर कैफे में चले जाइए और Paytm में अपनी KYC की Process को पूरा कर लें. तभी आप पेटीएम पोस्टपेड में लोन के लिए Apply कर सकते हैं. इसके बाद आपको आसानी से Paytm Personal लोन मिल जाएगा.
पेटीएम पोस्टपेड सेवा के फायदे हैं?
पेटीएम पोस्टपेड सेवा के अनेकों फायदे हैं, जो नीचे निम्न रूप में दिए गए हैं.
- पेटीएम पोस्टपेड आपके लिए एक तरह के उधार खाते का काम करती है जिसमें आप पैसा उधार ले सकते हैं.
- पेटीएम पोस्टपेड के अंतर्गत आपको सभी प्रकार के भुगतान करने की सुविधा मिल जाएगी इससे आप किसी भी चीज का भुगतान कर सकते हैं.
- पेटीएम पोस्टपेड के अंतर्गत एक साथ पेमेंट चुकाने में अगर समस्या हो तो आप इसके लिए किस्त भी बनवा सकते हैं.
- पेटीएम पोस्टपेड में आप 1 महीने में 60000 रुपए तक खर्च कर सकते हैं.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको Paytm Postpaid सेवा क्या है?, Paytm Postpaid का उपयोग कैसे करे?, Paytm Postpaid से लोन कैसे लें?, पेटीएम पोस्टपेड सेवा के फायदे की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा। अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें ।
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
पिंपल क्या है? पिम्पल/मुंहासे हटाने के कुछ आसान तरीके
ओट्स क्या होता है? ओट्स खाने के फायदे
गर्म पानी पीने के फायदे व नुकसान
मानव शरीर में आयरन की कमी को पूरा करने के घरेलू उपाय
चेहरे से दाग व काले धब्बे हटाने के घरेलू उपाय
सुबह टहलने से क्या फायदे होते हैं
लौकी का जूस पीने के फायदे और नुकसान
बालों से रूसी हटाने के घरेलू उपाय जिनसे आपके सिर से रूसी छूमंतर हो जाएगा।