आज हम आपको ई-मेल किसे कहते हैं के बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें। और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
ईमेल या इलेक्ट्रॉनिक मेल इंटरनेट का एक माध्यम होता है, जो किसी भी कंप्यूटर या अन्य उपकरण के माध्यम से पत्र भेजने के लिए उपयोग किया जाता है. एक ईमेल को भेजने के लिए एक ईमेल एड्रेस की जरूरत होती है, जो कि यूजर नेम और डोनेम से मिलकर बना होता है.
ईमेल का इतिहास
ईमेल को बनाने का प्रयास सन 1960 के आसपास ही किया गया था. परंतु अभी तक यह पता नहीं चला है, कि इसे कब बनाया गया था. ई-मेल के बनने के बाद 10 सालों में इसका बहुत विकास हुआ है. और यह काफी लोकप्रिय भी बन गया. इसके पश्चात सन 1971 में ARPANET के एक प्रोग्रामर श्रीमान Ray Tomlinson ने आधुनिक ईमेल बनाया. इनके द्वारा बनाए गए Email का उपयोग करना आसान और बहमशीनिय था. यथार्थ, आप एक कम्प्युटर के माध्यम से कई अन्य कम्प्युटरों पर ईमेल भेज सकते थे. जो आज सामान्य बात है. मगर 1970 से पहले ये संभव नहीं था.
ई–मेल के फायदे
ई-मेल के कई प्रकार के फायदे होते हैं, जिनके बारे में नीचे निम्नलिखित रुप से बताया गया है:-
1. संप्रेषण
ई-मेल का सर्वप्रथम काम संप्रेषण यथार्थ कम्युनिकेशन होता है. और इसे एक-दूसरे से संपर्क करने के लिए उपयोग किया जाता है. इसके माध्यम से हम दूर रहने वाले लोगों से बातचीत कर सकते हैं.
2. तुरंत जवाब
जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि पहले चिट्ठी भेजने और उसका जवाब प्राप्त करने में महीनों का समय लग जाता था. परंतु जब से ईमेल का उपयोग किया जाने लगा है, आप ईमेल के द्वारा आप तुरंत अपना संदेश भेज सकते है, और कुछ ही देर में जवाब भी प्राप्त कर सकते है.
3. लिखित दस्तावेज
ई- मेल एक प्रकार का सुरक्षित मेल होता है जिसे खोने का डर नहीं रहता है क्योंकि यह आपके द्वारा भेजे गए प्रत्येक ईमेल की एक कॉपी Mail Server पर सुरक्षित रहता है.
4. सस्ता
ई-मेल को भेजने का कोई भी चार्ज नहीं लगता है इसे आप अपने फोन लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से बड़े ही आसानी के साथ किसी को भेज सकते हैं.
5. मल्टीमीडिया भी भेज सकते है
ईमेल के माध्यम से आप केवल अपनी बातों को नहीं बल्कि अपनी फोटों, साथ बिताएं पलों की स्मृतियाँ, विडियों, या फिर अपके द्वारा गाया हुआ गाना भी भेज सकते है.
6. कई तरह की फाइल साझा कर सकते है
ई-मेल के माध्यम से आप विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों को Email Attachments के रूप में भेज सकते है. और अपनी आवश्यकता के अनुसार मंगा भी सकते है.
7. सुरक्षित और भरोसेमंद
ई-मेल एक सुरक्षित और विश्वसनीय माध्यम है. यह आपके संदेश को हर हालात में पहुँचाने का प्रयास करता है. साथ ही आपके द्वारा भेजा गया मेल कोई तीसरा व्यक्ति भी नहीं पढ़ सकता.
ईमेल का क्या उपयोग है?
ईमेल का फुल फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है, इसका उपयोग इंटरनेट आधारित संदेश भेजने के लिए किया जाता है, इसके मदद से आप एक बार में हजारों लोगों तक कोई संदेश भेज सकते हैं, यह तीव्र गति से संदेश भेजने में सक्षम है, जिसके कारण इसका उपयोग ज्यादातर किया जाता है.
ईमेल के जनक
ई-मेल के जनक रे टॉमलिंसन थे. जिनकी 74 साल की उम्र में ही मृत्यु हो गई थी, 1971 में उन्होंने नेटवर्क के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक मैसेज भेजने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मेल की खोज की जिसे E-mail कहते हैं.
मोबाइल नंबर से E-mail पता करने की प्रक्रिया
अगर आपको अपने ईमेल आईडी का पासवर्ड भूल गया है. तो आपको मोबाइल नंबर के माध्यम से ईमेल आईडी पता करने में बहुत ही आसानी होगी. इसके लिए आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है बस नीचे दिए गए कुछ प्रक्रिया को फॉलो करिए. इससे आपको अपने मोबाइल नंबर से ईमेल पता करने में आसानी होगी.
- सबसे पहले आपको अपना Gmail ओपन करना है.
- फिर आपको Gmail open करने के बाद दाहिने तरफ आपको कोने में प्रोफाइल सेक्शन का ऑप्शन दिखेगा आपको वहां क्लिक करना होगा.
- प्रोफाइल सेक्शन में क्लिक करने के बाद Add Another Account का एक ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करना होगा.
- वैसे भी आप Add Another Account के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. वैसे ही आपके स्क्रीन पर set up E-mail का ऑप्शन दिखाई देगा. अगर आपका ईमेल आईडी गूगल के द्वारा बना है. तो आप गूगल पर क्लिक करिए.
मोबाइल नंबर से Gmail पता करने की प्रक्रिया
- जैसे ही आप अपने ईमेल को ओपन करेंगे, तो अगर आपने अपने फोन में पासवर्ड लगा रखा है, तो सबसे पहले आपसे वह पासवर्ड पूछेगा तो आपको उसमें अपना पासवर्ड इंटर कर देना.
- जैसे ही आप उसमें पासवर्ड इंटर कर देंगे. वैसे ही गूगल अकाउंट का एक पेज आपके सामने ओपन हो जाएगा. वहां नीचे आपको फॉर्मेट ईमेल का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करना होगा.
- जैसे ही आप फॉर्मेट ईमेल के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. वैसे ही आपके सामने ईमेल फाइंड का पेज खुल जाएगा. उस पेज में आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा. उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा. और साथ ही इस बात का ध्यान रखें. कि जो मोबाइल नंबर अपने ईमेल आईडी बनाते समय दिया था वही नंबर इस ऑप्शन में डालें.
- जैसे ही आप उसमें अपना नंबर डाल कर नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. जिसमें आपको आपका फर्स्ट नेम और लास्ट नेम डालना होगा और नाम डालने के बाद नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा. और यहां पर भी आपको इस बात का ध्यान रखना होगा. कि जो नाम आपने ईमेल बनाते समय डाला था, वही नाम आपको यहां भी डालना होगा.
- और जैसे ही आप मोबाइल नंबर डाल कर नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओ.टी.पी. आएगा. जिसको आपको उस ऑप्शन पर डाल कर वेरीफाई करना होगा.
- उसके बाद आपको उस नंबर से जितने भी email id बनाए गए होंगे. सभी आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लगेंगे.
- तो इस तरीके से आप केवल मोबाइल नंबर से E-mail ID पता कर सकते हैं.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको ई-मेल किसे कहते हैं की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा। अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.