आज हम आपको गैलन के बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें। और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
अगर हम सरल भाषा में कहें, तो गैलन एक तरल पदार्थ को मापने की इकाई होती है. साथ ही आपको हम यह भी बता दें, कि प्रत्येक देश के गैलन अलग-अलग होते हैं. किसी देश का गैलन बड़ा होता है तो किसी देश का गैलन छोटा होता है, जैसा कि ब्रिटिश गैलन अमेरिकी गैलन से बड़ा होता है. इसीलिए ब्रिटिश गैलन के तुलना में अमेरिकी गैलन में तरल पदार्थ ज्यादा रखने की क्षमता होती है. और अगर संख्या के हिसाब से इन दोनों देशों के गैलेनो की तुलना की जाए तो ब्रिटिश गैलन 1 और अमेरिकी गैलन 1.20 के बराबर होता है. अमेरिकी गैलन और ब्रिटिश गैलन दोनों ही चार समान भागों में विभक्त किए गए हैं. एक ब्रिटिश गैलन में 4.545 लीटर जल को रखा जा सकता है. वही शुष्क माप पर बुशेल के साथ गैलन की तुलना करें, तो 1 गैलन में 1 बुशेल होता है.
1 गैलन में कितने लीटर होते हैं?
जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि तरल पदार्थ को मापने के लिए ही गैलन का प्रयोग किया जाता है. अगर हम कम समय में एक साथ कोई तरल पदार्थ मापना चाहते हैं, तो गैलन की सहायता से उसे हम माप सकते हैं. गैलन एक तरह का अमेरिकी यूनिट है. जिसे सी.जी.एस. यूनिट के रूप में भी माना जा सकता है, और अगर बात करें अपने भारत देश की तो यहां एक गैलन बराबर 3.7854 1 लीटर होता है. और इसी बात से आप अनुमान लगा सकते हैं, कि गैलन में लीटर के मुकाबले ज्यादा तरल पदार्थ आता है. और आपकी जानकारी के लिए बता दूं, कि गैलन का उपयोग सबसे ज्यादा अमेरिका में यूनिट मापने के लिए किया जाता है.
जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि भारत में भी गैलन का उपयोग किया जाता है. परंतु भारत में ज्यादातर लोग तरल पदार्थ जैसे तेल वगैरा नापने के लिए लीटर का ही उपयोग करते हैं.
गैलन कितने प्रकार के होते हैं
वर्तमान समय में दो प्रकार के गैलन का उपयोग किया जा रहा है पहला इंपीरियल गैलन इस गैलन में 4.54 लीटर तरल पदार्थ रखा जा सकता है, और अमेरिका और दूसरे कैरेबियन देशों में इस तरह के गैलन का उपयोग ज्यादातर किया जाता है. और वही दूसरा गैलन यूएसए गैलन है, जिसमें लगभग 3.785 लीटर तरल पदार्थ रखा जा सकता है, इस गैलन का उपयोग ज्यादातर अमेरिका और लैटिन अमेरिका में किया जाता है.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको गैलन की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा। अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
जमीन का पुराना रिकार्ड कैसे देखे?