आज हम आपको “आर्ट में कितने विषय होते हैं?” के बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे दसवीं कक्षा पास करने के बाद अगली कक्षा में जाने के लिए विषयों का चुनाव करना पड़ता है. जिसमें हमारे सामने आर्ट, कॉमर्स और मेडिकल, नॉन मेडिकल जैसे विषय होते हैं.सभी विषयों का अपने अपने जगह विशेष महत्व होता है. परंतु आर्ट एक ऐसा विषय है, जो कि हमें किसी विशेष एक क्षेत्र में शिक्षा प्रदान नहीं करता है. इसमें आप कई क्षेत्रों की शिक्षा एक साथ प्राप्त कर सकते हैं.
यह एक मात्र ऐसा विषय है, जिसके अंदर लगभग हर विषय मिले होते हैं. बहुत से लोग ऐसे होते हैं. जो इसे सबसे आसान विषय मानते हैं, और यह मानते हैं, कि यह सबसे कमजोर बच्चों की पसंदीदा विषय होती है. परंतु यह उन लोगों का बहम होता है. क्योंकि विषय कोई भी हो उस विषय का नतीजा निर्भर करता है, कि आप उस विषय को कितना मन लगाकर पढ़ रहे हैं.
आर्ट्स में कौन कौन से विषय(सब्जेक्ट) होते हैं?
आर्ट्स विषय के अंतर्गत मुख्य रूप से 16 विषय आते हैं जो निम्न रूप में नीचे दिए गए हैं: –
- अंग्रेजी
- हिंदी
- राजनीति विज्ञान
- भूगोल
- इतिहास
- अर्थशास्त्र & वैकल्पिक विषय
- समाजशास्त्र
- मनोविज्ञान
- संगीत
- नृत्य
- ललित कला
- फैशन डिजाइनिंग
- दर्शनशास्त्र
- शारीरिक शिक्षा
- ग्रामीण विकास
- सामाजिक कार्य आदि.
आर्ट विषय लेने के फायदे
आर्ट विषय लेने के अपने आप में कई फायदे होते हैं. आर्ट विषय लेने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है, कि इसमें आपको राजनीति विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र और पर्यावरण विज्ञान जैसी कई विषय पढ़ने को मिल जाती हैं. जिसे पढ़ना हमारे लिए बहुत ही लाभदायक होता हैं. इन सभी विषयों को पढ़ने के बाद यदि हम किसी भी क्षेत्र में जाते हैं तो आपका मानवीय पक्ष और चीजों को समझाने का तरीका कुछ अलग ही रहेगा. और यही अगर हम बात करें दूसरे विषयों की तो वहां आपको सीमित विषय ही पढ़ने के लिए मिलते हैं. इसलिए अगर आप अपने अंदर बहुमुखी ज्ञान अर्जित करना चाहते हैं, आर्ट विषय लेने में कोई बुराई नहीं है. परंतु अगर आपको डॉक्टर या इंजीनियर बनना है. तो आप यह विषय बिल्कुल ना चुने, क्योंकि इस विषय से आप डॉक्टर या इंजीनियर नहीं बन सकते.
आर्ट विषय लेने से कौन-कौन सी जॉब मिल सकती है
अब मैं आपको बताने जा रहा हूं, कि आर्ट विषय लेने के बाद आपको कौन कौन से क्षेत्र में जॉब मिल सकती है. वह सभी जॉब निम्न है:-
प्रशासनिक अधिकारी-
जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि सबसे कठिन परीक्षा यू.पी.एस.सी. होती है, जिसे ज्यादातर हर साल आर्ट विषय से पढ़े लोग ही पास कर पाते हैं. और यदि आपके मन में भी यह है, कि भविष्य में आपको केंद्र सरकार या राज्य सरकार में कोई अधिकारी बनना है तो आप आर्ट विषय से पढ़ाई कर सकते हैं, क्योंकि आर्ट की पढ़ाई करने के बाद आपको 3 साल का बी. ए. का कोर्स करना पड़ता है. जिससे करने के बाद आप किसी भी परीक्षा देने के योग्य हो जाएंगे. इसमें कम नंबर मायने नहीं रखता. इसमें आप के अंदर की काबिलियत मायने रखती है, कि आप के अंदर उस परीक्षा को निकालने की काबिलियत है, या नहीं.
वकील-
यदि आप वकील बनना चाहते हैं, तो आर्ट विषय आपके लिए बहुत उचित विषय है, क्योंकि वकील बनने के लिए आपको 12 वीं के बाद तीन या पांच साल का Law का कोर्स करना होगा. जिसके बाद आप पूरी तरह से वकील बनने के काबिल हो जाते हैं. साथ ही यदि आप अच्छा कार्य करते हैं, तो सरकार में अधिवक्ता और जज जैसे पदों तक भी जा सकते हैं, जो कि समाज में बहुत सम्मानीय पद होते हैं.
शिक्षक-
यदि आप आर्ट विशेष से पढ़ाई किए हैं. और यदि आपकी बच्चों को पढ़ाने में अत्यधिक रुचि है, तो आप शिक्षक बन सकते हैं. इसके लिए आपको 12 वीं करने के बाद BA की पढ़ाई करनी होगी. और फिर उसके बाद B.ed की पढ़ाई करनी होगी. इसके बाद की सभी प्रक्रिया आपके राज्य के ऊपर निर्भर करती है, कि आप किस राज्य के रहने वाले हैं. साथ ही अगर आप चाहे तो आगे चलकर एम.ए. और पी.एच.डी. करके कॉलेज के बच्चों को भी पढ़ा सकते हैं. परंतु यहां आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा. कि आपके पास जो विषय उपलब्ध होगी. आप उसी विषय के शिक्षक बन सकते हैं.
सरकारी नौकरी-
अगर आपने 12वीं आर्ट विषय से पास किया है, तो आप राज्य सरकार और केंद्र सरकार में निकलने वाले सभी पदों पर या भर्ती पर आवेदन कर सकते हैं. जैसे कि रेलवे, बैंक, एस.एस.सी., एम.पी.पी.एस.सी. आदि भर्तियों में आप आवेदन कर सकते हैं. और सबसे अच्छी बात यह होती है, कि ज्यादातर सरकारी नौकरियों में आवेदन करने के लिए आप सिर्फ 12वीं कक्षा पास होने चाहिए. अगर आप इन परीक्षाओं में कम से कम 70 से 80 नंबर प्राप्त कर लेते हैं, तो इन नौकरियों में आपका चयन हो सकता है.
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको “आर्ट में कितने विषय होते हैं?” की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा। अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें.
आपको यह जरूर पढ़ना चाहिए: –
डीसीए क्या होता है? डीसीए कंप्यूटर कोर्स की जानकारी
टैली क्या है? टैली करने के फायदे |
10वीं 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने की आसान तरीके