आज हम आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें। और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे।
जैसा कि आप सभी जानते हैं. कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी ने 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को प्रारंभ किया. इस योजना के अंतर्गत देश के लोगो को खुद का छोटा बड़ा व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 लाख रूपये तक का लोन प्रदान किया जा रहा है | अगर कोई भी व्यक्ति अपने कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते है, तो वे इस योजना के तहत लोन ले सकते है| आपको अपने माध्यम से इस मुद्रा योजना 2022 से जुडी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,दस्तावेज़ ,पात्रता आदि प्रदान करने जा रहे है|
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
हम आपको यह भी बता दें, कि केंद्र सरकार द्वारा मुद्रा लोन के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का बजट बनाया गया था. जिसमे से अब तक 1 .75 लाख करोड़ रूपये के लोन बाटे जा चुके है| मुद्रा योजना 2022 के तहत जो लोग लोन लेना चाहते है. उनको लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग का भी कोई भी चार्ज नहीं देना होगा| इस योजना के तहत लोन चुकाने की अवधि 5 साल बढ़ा दी गयी है| देश के लोगो को इस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 के अंतर्गत मुद्रा लोन लेने के लिए एक मुद्रा कार्ड दिया जाता है|
योजना के अंतर्गत 54 लाख लाभार्थियों को प्रदान किया गया ऋण
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के माध्यम से 54 लाख ऋणी को करीब 36578 करोड़ रुपए का कर्ज मंजूर किया गया है। जिसमें से 35598 करोड़ रुपए तीनों श्रेणियों के ऋणी को प्रदान किए गए हैं। बैंक द्वारा 44126 करोड़ रुपए मंजूर किए गए थे। जिसमें से 38668 करोड़ रुपए वितरित किए गए थे। इस योजना की स्थापना के बाद 7 वर्षों में 353 मिलियन लाभार्थियों को कुल 19.22 ट्रिलियन ऋण स्वीकृत किए गए हैं। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को वर्ष 2015 में आरंभ किया गया था। जिसके माध्यम से बैंक और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी, विनिर्माण, व्यापार, सेवा और संबंधित गतिविधियों को ऋण प्रदान किया जाता है। यह ऋण अधिकतम 10 लाख रुपए तक का होता है।स्वीकृत किए गए 19.22 ट्रिलियन रुपए में से 8 ट्रिलियन रुपए शिशु ऋण के तहत 302.5 मिलियन लाभार्थियों को प्रदान किए गए। किशोर ऋण के अंतर्गत 6.67 ट्रिलियन 44 मिलियन लाभार्थियों और तरुण ऋण के अंतर्गत 7 मिलियन लाभार्थियों को 4.51 ट्रिलियन रुपए प्रदान किए गए। वित्तीय वर्ष 2021-22 में इस योजना के अंतर्गत 3.39 ट्रिलियन रुपए 53.7 मिलियन लाभार्थियों को प्रदान किए गए। जबकि वर्ष 2020-21 में 3.21 ट्रिलियन रुपए 50.7 मिलियन लाभार्थियों को प्रदान किए गए।
योजना के अंतर्गत महिलाओं को लाभ
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के माध्यम से कुल 33 करोड़ ऋण प्रदान किए गए हैं। जिसमें से 68% लाभार्थी महिलाएं हैं। यह महिलाए एस.सी.एस.टी. एवं माइनॉरिटी समुदाय से है। इस बात की जानकारी यूनियन मिनिस्टर स्मृति ईरानी द्वारा राज्यसभा में 30 मार्च 2022 को प्रदान की गई। यह योजना छोटे व्यवसाय को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के उद्देश्य से आरंभ की गई थी। इस योजना का लाभ देश का कोई भी नागरिक प्राप्त कर सकता है। केंद्र सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसके लिए सरकार विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत भी अधिकतम लोन महिलाओं को प्रदान किए गए हैं। यह योजना देश के नागरिकों के व्यवसाय के विस्तार करने में कारगर साबित होगी। इसके अलावा इस योजना के माध्यम से देश के नागरिकों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।
योजना के अंतर्गत अपनाए गए लक्ष्य
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के माध्यम से 10 लाख रुपए तक का ऋण सदस्य ऋण संस्थानों के माध्यम से महिलाओं सहित सूक्ष्म लघु उद्यमियों को प्रदान किया जाता है। जिससे कि वह विनिर्माण, व्यापार, कृषि आदि से संबंधित गतिविधियों के माध्यम से आय अर्जित कर सकें। इस बात की जानकारी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत किसानराव कराड द्वारा प्रदान की गई। सरकार द्वारा अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और सूक्ष्म वित्त संस्थानों के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत एक वार्षिक लक्ष्य आवंटित किया जाता है। इस वर्ष के लिए यह लक्ष्य 3 लाख करोड़ निश्चित किया गया है।
सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत राज्य एवं संघ राज्य क्षेत्र वार और लिंग वार लक्ष्य आवंटित नहीं किए जाते हैं। इस योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के मानकों का आकलन करके ऋण प्रदान किए जाते हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के कार्यान्वयन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत की स्थिति में शिकायत का निवारण संबंधित बैंक के समन्वय से किया जाता है। इस योजना के कार्यान्वयन में सुधार करने के लिए निम्नलिखित उपाय अपनाए जाएंगे।
- ऋण आवेदन जमा करने की सुविधा के लिए सहायता प्रदान करना।
- उद्यमी मित्र पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन का करना।
- हित धारकों के अंतर्गत योजना संबंधित जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्राहक प्रचार अभियान करना।
- आवेदन के प्रपात्रों का सरलीकरण करना।
- सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों में मुद्रा नोडल अधिकारी का नामांकन करना।
- पीएमएमवाई के संबंध में पीएसबी के प्रदर्शन की अवधि की निगरानी करना।
आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा। अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें।
Related Post : –
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना क्या है?
जानिए क्या है आयुष्मान सहकार योजना|