आज हम आपको प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अवश्य पढ़ें। और अन्य जानकारी के लिए नव जगत के साथ बने रहे.
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए की गयी है. इस योजना के अंतर्गत देश के किसानो को अपने खेतो की सिचाई के लिए उपकरणों के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी. यह सब्सिडी किसानों को उन सभी योजनाओं के लिए भी प्रदान की जायेगी. जिसमे पानी की बचत, कम मेंहनत और साथ ही खर्चे की भी सही तरह से बचत हो सकेगी. जिससे किसानों को अपने खेतो में सिंचाई करने में सुविधा होगी.
जैसे की आप लोग जानते है, कि अनाज के लिए कृषि सबसे ज़रुरी है. और कृषि तभी बेहतर होगी. जब सिंचाई अच्छे से की जाएगी, खेतों में सिंचाई के लिए पानी की अधिक आवश्यकता होती है, अगर फसलों को अच्छे से पानी नहीं मिलेगा, तो वह किसानो कि खेतो में ही ख़राब हो जाएगी, इस प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2022 के तहत किसानो कि इस समस्या को दूर किया जायेगा, और किसानो को उनके खेती के लिए पानी की व्यवस्था की जाएगी. इस योजना के तहत सेल्फ हेल्प ग्रुप्स, ट्रस्ट, सहकारी समिति, इंकॉर्पोरेटेड कंपनियां, उत्पादक कृषकों के समूहों के सदस्यो और अन्य पात्रता प्राप्त संस्थानों के सदस्यों को भी लाभ प्रदान किया जायेगा. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2022 के तहत केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के अनुसार 50000 करोड़ रुपए की राशि निर्धारित की गई है.
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2022 का उद्देश्य
जैसे कि आप लोग जानते होंगे, कि अगर फसल को उचित मात्रा में पानी ना उपलब्ध कराया जाए तो वह खराब होने लगती है. जिससे किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान हो जाता है. भारत एक कृषि प्रधान देश है, देश के सभी किसान कृषि पर ही निर्भर रहते है. लेकिन देश के किसानों को जमीन पर खेती करने की समस्या को देखते हुऐ. सरकार नये-नये कदम उठा रही हैं. इस योजना के ज़रिये देश के हर खेत को पानी” पहुँचाना है. इस प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2022 के माध्यम से ज्यादा बल, जल संसाधनों को अधिकतम उपयोग पर हैं, ताकि बाद में सूखे के आवेग से होने वाले नुकसान की रोकथाम की जा सके. ऐसा करने से उपलब्ध संसाधनों का कुशल उपयोग हो सकेगा. और साथ ही किसानों को अधिक पैदावार मिलेगी. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2022 के ज़रिये किसानो कि आय में भी बढ़ोतरी होगी.
वर्ष 2026 तक योजना का विस्तार
15 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 5 वर्ष तक विस्तृत करके 2026 तक संचालित करने का निर्णय लिया गया है. जिस पर कुल खर्च 93068 करोड़ रुपए आने का अनुमान है. यह निर्णय आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में लिया गया. जिसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे. इस निर्णय की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा संवाददाताओं को प्रदान की गई. इस योजना के विस्तार से लगभग 22 लाख किसानों को लाभ पहुंचेगा. जिसमें से 2.5 लाख अनुसूचित जाति, एवं 2 लाख अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं.
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2022 के लाभ
- इस योजना के अनुसार देश में खेती करने वाले किसानों को अपने खेतों में सिंचाई के लिए उचित मात्रा में पानी उपलब्ध कराया जाए.
- पानी की समस्या को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को प्रारंभ किया गया. जिसमें किसानों को सिंचाई करने की सुविधा उपलब्ध कराई.
- यह योजना उसी को प्राप्त होगी. जिसकी जमीन कृषि योग्य होगी.
- इस योजना का लाभ उन किसानों को प्राप्त कराया जाएगा. जिनके पास स्वयं की कृषि करने के लिए भूमि होगी, और जल संसाधन होगा .
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2022 के अनुसार कृषि में विस्तार होगा, और उत्पादकता में वृद्धि होगी. जिससे अर्थव्यवस्था का पूर्ण विकास होगा.
- योजना के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा 75 % अनुदान दिया जाएगा. और 25 % जो खर्चा रहेगा. वह राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा.
- नए उपकरणों की प्रणाली का उपयोग करने से 40- 50% पानी की बचत होगी और उसके साथ ही 30- 40% कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी और उपज के गुण वक्ता में वृद्धि होगी.
- 2018-19 के समय केंद्र सरकार लगभग 2000 करोड रुपए खर्च करेगी, और ऐसा अनुमान लगाया गया है, कि अगले वित्तीय वर्ष में इस योजना पर अन्य 3000 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
- आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की पूर्ण जानकारी प्रदान करने में समर्थ रहा। अन्य महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को अवश्य पढ़ें।
Related Post : –
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या हैं|