आज हम 06 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत के विभिन्न स्थानों में खेला जाएगा.
भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप में 10 टीम भाग ले रही हैं जिनके नाम इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड और अफगानिस्तान है. वार्म अप मैच खत्म हो चुके है.
चलिए अब आपको बिना किसी देरी करें आज के होने वाले मुकाबले के बारे में बताते हैं.
आज एकमात्र मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच श्री राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में दोपहर 2:00 बजे खेला जाएगा. दोनों ही टीम का इस वर्ल्ड कप में यह प्रथम मैच है.पाकिस्तान की टीम इस मैच को जीत कर अंक तालिका में दो अंक प्राप्त करना चाहेगी क्योंकि नीदरलैंड की टीम अन्य टीमों की अपेक्षा थोड़ी कमजोर टीम है
तो चलिए जानते हैं इन मैच के बारे में विस्तार से or aaj kiska match hai
आज का मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच होगा
Note: नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है
मैच | पाकिस्तान और नीदरलैंड |
समय | 2:00 PM |
तारीख | 06/10/2023 |
स्टेडियम | Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad |
प्रसारण | Star Sports (TV), Hotstar (Mobile) |
कल के मैच का परिणाम
मैच | इंग्लैंड और न्यूजीलैंड |
समय | 2:00 PM |
तारीख | 05/10/2023 |
Score | ENG 282/9 (50) | NZ 283/1 (36.2) |
Result | New Zealand won by 9 wkts |
Probable Predicted Pakistan Playing 11
फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
Probable Predicted New Netherlands Playing 11
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डोड, वेस्ले बेरेसी, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु/कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), लोगान वैन बीक, साकिब जुल्फिकार, रूलोफ वैन डेर मेरवे, पॉल वैन मीरकेरेन, आर्यन दत्त
FAQ
मैच देखने के लिए टिकट कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
टिकट प्राप्त करने के लिए क्रिकेट स्थल पर जाने का विचार रखें और या आप ऑनलाइन (Bookmyshow.com) पर टिकट खरीद सकते हैं|
मैच का किस टीवी चैनल पर प्रसारण होगा?
क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देखे जाएंगे, आप मोबाइल में इसको हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं |