गुजरात टाइटन्स की ओर से खेल रहे भारत के फ़ास्ट बॉलर मोहम्मद शमी आईपीएल 2023 सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी है, उन्होंने अपने 17 मैचों में सर्वाधिक 28 विकेट लिए है, तो वहीं भारत के मोहित शर्मा और अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान 27-27 विकेट्स के साथ इस लिस्ट में क्रमशः दुसरे और तीसरे नंबर पर है.
इंडियन प्रीमियर लीग के टॉप बॉलर और IPL 2022 के पर्पल कैप विजेता तथा राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे अधिक विकेट निकालने वाले युजवेंद्र चहल इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं, उन्होंने इस सीजन के अपने 14 मैचों में 8.17 की इकोनामी से कुल 21 विकेट ही झटके हैं.
आईपीएल के इतिहास में किस किस ने जीती पर्पल कैप
आपको बता दें कि IPL 2008 में सोहेल तनवीर, 2009 में आरपी सिंह, 2010 में प्रज्ञान ओझा, 2011 में लसिथ मलिंगा, 2012 में मोर्ने मोर्कल, 2013 में ड्वेन ब्रावो, 2014 में मोहित शर्मा, 2015 में ड्वेन ब्रावो, 2016-17 में भुवनेश्वर कुमार, 2018 में एंड्रू टाई, 2019 में इमरान ताहिर, 2020 में कगिसे रबाड़ा, 2021 में हर्षल पटेल और 2022 में युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप को जीता था.
इस साल IPL का अंत हो चुका है और चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताबी जीत दर्ज की. गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी ने 28 विकेट लिए और पर्पल कैप को अपने नाम किया.
IPL 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट?
1- मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटंस): मैच – 17, विकेट – 28, इकॉनमी रेट – 8.03, 4 विकेट हॉल – 2, बेस्ट प्रदर्शन – 11/4
2- मोहित शर्मा (गुजरात टाइटंस): मैच – 17, विकेट – 27, इकॉनमी – 8.17, 4 विकेट हॉल – 3, बेस्ट प्रदर्शन – 10/5
3- राशिद खान (गुजरात टाइटंस): मैच – 17, विकेट – 27, इकॉनमी – 8.23, 4 विकेट हॉल – 1, बेस्ट प्रदर्शन – 30/4
4- पीयूष चावला (मुंबई इंडियंस): मैच – 16, विकेट – 22, इकॉनमी – 8.11, 4 विकेट हॉल – 0, बेस्ट प्रदर्शन – 22/3
5- युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स): मैच – 14, विकेट – 21, इकॉनमी रेट – 8.17, 4 विकेट हॉल – 3, बेस्ट प्रदर्शन – 17/4