चेन्नई सुपर किंग ने गुजरात टाइटंस को आई पी एल 2023 के फाइनल में हराकर पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया, गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 214 रन बनाए और इसके जवाब में बारिश और गीली आउटफील्ड के वजह से चेन्नई सुपर किंग को 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य दिया गया. जिसे चेन्नई सुपर किंग की टीम ने आखिरी गेंद पर हासिल करते हुए पांचवीं बार चैंपियन बन गई.
बारिश के कारण 5 ओवर किया गया कम चेन्नई को मिला 15 ओवर में 171 रन का टारगेट
इस जीत के साथ मुंबई के बाद चेन्नई भी पांच खिताब जीतने वाली टीम बन गई. चेन्नई सुपर किंग की पारी की शुरुआत में बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा था. हालांकि कुछ देर बाद बारिश रुक गई और मैच शुरू हुआ. जिसमें चेन्नई सुपर किंग को मात्र 15 ओवर में 171 रन बनाने थे. जिसमें चेन्नई सुपर किंग की दमदार शुरुआत हुई. ऋतुराज गायकवाड और डेविड कॉनबे के बीच पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी देखने को मिली ऋतुराज गायकवाड 16 गेंदों में 26 रन बनाकर नूर अहमद की गेंद में आउट हो गए. और चेन्नई को एक झटका लगा ही था कि नूर अहमद ने अपने पांचवी गेंद में डेविड कॉनबे को 47 रन पर आउट कर दिया. और एक ही ओवर में 2 विकेट ले लिए इसके बाद शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे ने पारी संभालने का निर्णय लिया. रहाणे ने 27 रन बनाए और पवेलियन लौट गए. जिसके बाद अंबाती रायडू आए और उन्होंने कई बड़े शॉट खेले और 19 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. और इसी ओवर में अगली गेंद पर एमएस धोनी बैटिंग करने आए जो पहली ही गेंद गेंद में कैच आउट हो गए. अब चेन्नई सुपर किंग को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. जिसमें पहली 4 गेंदों में सिर्फ 3 रन बने. लेकिन पांचवी गेंद में रविंद्र जडेजा के बल्ले से एक शानदार छक्का देखने को मिला और इस छक्के ने फैंस की उम्मीद जगा दी. और आखिरी गेंद में 4 रन चाहिए थे. जिस पर रविंद्र जडेजा ने चौका लगाकर टीम को पांचवीं बार चैंपियन बना दिया.
पहले बैटिंग करने आई गुजरात की टीम ने 214 रनों का दिया टारगेट
इससे पहले आई पी एल 2023 के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस में रिद्धिमान साहा और साईं सुदर्शन के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रन बनाए गुजरात के लिए खिताबी मुकाबले में साईं सुदर्शन ने सर्वाधिक स्कोर बनाए. उन्होंने 47 गेंदों में 96 रनों की शानदार पारी खेली पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत धमाकेदार रही शुभ्मन गिल और रिद्धिमान साहा ने दमदार शुरुआत दिलाई दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी देखने को मिली जो कि आईपीएल के इतिहास में फाइनल में पावरप्ले का सर्वाधिक स्कोर है. शुभ्मन गिल सातवें ओवर में रविंद्र जडेजा का शिकार बन गए इसमें धोनी ने बिजली की रफ्तार से स्टंपिंग करके शुभ्मन गिल को पवेलियन भेज दिया गिल मात्र 20 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए इसके बाद रिद्धिमान साहा और साईं सुदर्शन के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी देखने को मिली और तभी रिद्धिमान साहा 39 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हो गए जिसके बाद साईं सुदर्शन ने जिम्मेदारी ली और एक से बड़े एक शॉट लगाते गए और 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जिसके बाद उनका बल्ला चलता ही गया और साईं सुदर्शन ने ताबड़तोड़ पारी पारी खेली और 47 गेंदों में 96 रन बनाकर आउट हो गए और दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या जिन्होंने 12 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे चेन्नई सुपर किंग के तरफ से पथिराना ने दो विकेट रविंद्र जडेजा और दीपक चाहर ने एक-एक विकेट लिए.