अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर की ताजा तस्वीरें सामने आई है. श्री राम मंदिर ट्रस्ट ने यह तस्वीरें सोशल मीडिया के माध्यम से जारी की है. जिन्हें अब हम आपको नीचे दिखाएंगे.
इन तस्वीरों में प्रवेश द्वार, छत और ग्राउंड फ्लोर में काम को देखा जा सकता है कि यह काम कितना हो चुका है.
बता दे, श्री राम जन्म भूमि मंदिर का 70% से ज्यादा काम पूरा हो चुका है और ऐसी आशा है कि इसे 2023 के अंत तक पूरा कर दिया जाएगा.
बता दें, कि गर्भ गृह में रामलला की मूर्ति की स्थापना जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने की संभावना है.
इससे पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने गर्भगृह की दीवार की तस्वीरें ट्विटर के माध्यम से लोगों को दिखाई है.
बताया यह जा रहा है कि दिसंबर 2023 तक भगवान राम का गर्भगृह बनकर तैयार हो जाएगा.
जनवरी 2024 यानी मकर संक्रांति के बाद गर्भगृह को भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा, हालांकि मंदिर के दूसरे तल पर निर्माण काम जारी रहेगा.
अयोध्या के इस भव्य राम मंदिर में राम दरबार के अतिरिक्त माता अन्नपूर्णा, भगवान शंकर, बजरंगबली समेत कई मंदिर बनाए जाएंगे.