वंदे भारत ट्रेन लगभग हर राज्य में शुरू हो रही है, देशभर में इनकी तादाद तेजी से बढ़ रही है. अब नॉर्थ ईस्ट राज्य में भी बंदे भारत चलने जा रही है. बता दें, नॉर्थ ईस्ट राज्य को पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है. नॉर्थ ईस्ट को मिलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से असम के गुवाहाटी के बीच चलेगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को इसे हरी झंडी दिखाएंगे लॉन्च के बाद यह पूर्वोत्तर में पहली बंगाल में तीसरी और भारत की 18वीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी आइए जानते हैं, इसकी टाइमिंग और रूट के बारे में
रूट और स्टॉपेज
सेमी हाई स्पीड ट्रेन सिलीगुड़ी में न्यू जलपाईगुड़ी और असम में डूबा गुवाहाटी के बीच चलेगी यह एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन 6 घंटे में 410 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, या ट्रेन छह स्टेशनों में रुकेगी जिनके नाम निम्नलिखित है, न्यू जलपाईगुड़ी, गुवाहाटी, न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव और कामाख्या आदि.
बंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग
न्यू जलपाईगुड़ी और गुवाहाटी के बीच शुरू होने वाली 8 कोच की यह ट्रेन (ट्रेन नंबर 22227) सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी, ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन से सुबह 6:10 पर निकलेगी और दोपहर गुवाहाटी पहुंचेगी और वापसी में (ट्रेन नंबर 22228) शाम 4:30 बजे गुवाहाटी से रवाना होगी. और रात करीब 10:20 पर न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी.
वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने के बाद न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच का सफर अब कम समय में पूरा हो जाएगा. इससे पहले इस रूट में राजधानी एक्सप्रेस को कुल 8 घंटे से ज्यादा का समय लगता था.अब तक कई राज्यों को वंदे भारत की सौगात मिल चुकी है, जबकि कई राज्यों को अभी इंतजार है.