दुनियाभर की सेनाओं पर नजर रखने वाली जानी-मानी एजेंसी ग्लोबल फायरपावर ने 2023 की दुनिया की सबसे पावरफुल सेनाओं की लिस्ट जारी कर की है. बता दें, कि ग्लोबल फायरपावर विश्व की जानी-मानी एजेंसियों में शुमार है जो हर वर्ष विश्व के तमाम देशों की सेनाओं को उनकी क्षमता के आधार पर रैंक देती है. आज हम आपको ग्लोबल फायरपावर की लिस्ट के आधार पर विश्व की 10 सबसे मजबूत आर्मी के बारे में बताने जा रहे हैं. बता दें इस लिस्ट में भारतीय सेना भी शामिल है. तो चलिए जानते हैं विश्व की 10 सबसे मजबूत आर्मी के बारे में.
विश्व की 10 सबसे ताकतवर सेनाएं
10. इटली
विश्व की सबसे शक्तिशाली आर्मी के लिस्ट में 10वां स्थान इटली को प्राप्त है. ग्लोबल फायरपावर एजेंसी के अनुसार इटली का रक्षा बजट 34 अरब डॉलर का है. इटली के पास 586 टैंक, 158 लड़ाकू जहाज, 2 युद्धपोत, 58 अटैक हैलिकॉप्टर और 8 पनडुब्बी हैं. इटली की सेना में कुल 3 लाख 20 हजार सैनिक शामिल हैं.
9. जर्मनी
विश्व की सबसे शक्तिशाली आर्मी में 9वां स्थान जर्मनी को प्राप्त है . जर्मनी का कुल रक्षा बजट लगभग 36 अरब डॉलर का है. जर्मनी के पास 408 टैंक, 169 लड़ाकू विमान, 44 अटैक हैलिकॉप्टर और 5 पनडुब्बी हैं. जर्मन सेना में लगभग 1 लाख 80 हजार सैनिक हैं.
8. तुर्की
विश्व की सबसे शक्तिशाली आर्मी की लिस्ट में आठवां स्थान तुर्की की आर्मी को प्राप्त है. इस देश का कुल रक्षा बजट लगभग 18 अरब डॉलर का है. तुर्की के पास 3878 टैंक, 207 लड़ाकू जहाज, 64 अटैक हैलिकॉप्टर और 13 पनडुब्बी हैं. तु्र्की सेना में लगभग 4 लाख सैनिक शामिल हैं.
7. जापान
जापान की आर्मी को ग्लोबल फायरपावर ने अपनी लिस्ट में 7वें नंबर पर रखा है. जापान का कुल रक्षा बजट 40 अरब डॉलर का है. जापान के पास 678 टैंक, 287 लड़ाकू विमान, 3 युद्धपोत, 119 अटैक हैलिकॉप्टर और 7 पनडुब्बी हैं. जापानी सेना में लभगग 2 लाख 50 हजार सैनिक हैं.
6. ब्रिटेन
ग्लोबल फायरपावर ने ब्रिटेन को अपनी लिस्ट में 6ठे नंबर पर रखा है. क्योंकि ब्रिटेन का कुल रक्षा बजट 55 अरब डॉलर का है. इस देश के पास 407 टैंक, 168 फाइटर प्लेन, 1 युद्धपोत, 49 अटैक हैलिकॉप्टर और 10 पनडुब्बी हैं. ब्रिटेन की सेना में लगभग 1 लाख 50 हजार सैनिक शामिल हैं.
5. फ्रांस
ग्लोबल फायरपावर ने 5वां स्थान फ्रांस को दिया है. इस देश का कुल रक्षा बजट 35 अरब डॉलर का है. फ्रांस के पास 423 टैंक, 284 लड़ाकू विमान, 4 युद्धपोत, 48 अटैक हैलिकॉप्टर और 10 पनडुब्बी हैं. फ्रांस की सेना में 2 लाख जवान शामिल हैं.
4. भारत
ग्लोबल फायरपावर ने विश्व की सबसे शक्तिशाली सेना की लिस्ट में चौथा स्थान भारत को दिया है. भारत का कुल रक्षा बजट 40 अरब डॉलर का है. भारत के पास 6464 टैंक, 809 लड़ाकू विमान, 2 युद्धपोत, 19 अटैक हैलिकॉप्टर और 14 पनडुब्बी हैं. भारतीय सेना में लगभग 14 लाख जवान शामिल हैं. भारत की यही सैन्य ताकत उसे विश्व की सबसे चौथी ताकतवर सेना बनाती है.
3. चीन
विश्व की सबसे शक्तिशाली सेनाओं की लिस्ट में तीसरा स्थान चीन को प्राप्त है. चीन का कुल रक्षा बजट 155 अरब डॉलर है. चीन के पास 9185 टैंक, 3158 लड़ाकू विमान 1 युद्धपोत, 200 अटैक हैलिकॉप्टर और 68 पनडुब्बी हैं. चीनी सेना में 23 लाख सैनिक हैं.
2. रूस
विश्व की सबसे शक्तिशाली सेनाओं की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रूस है. रूस का कुल रक्षा बजट 46 अरब डॉलर का है. इस देश के पास 15398 टैंक, 1438 लड़ाकू विमान, 1 युद्धपोत, 478 अटैक हैलिकॉप्टर और 60 पनडुब्बी हैं. रूस की सेना 7 में लाख से अधिक सैनिक हैं.
1. अमेरिका
विश्व शक्ति अमेरिका को ग्लोबल फायरपावर ने अपनी लिस्ट में पहला स्थान दिया है. क्योंकि अमेरिका का कुल रक्षा बजट 581 अरब डॉलर का है. अमेरिका के पास 8848 टैंक, 2785 लड़ाकू विमान, 13 युद्धपोत, 957 अटैक हैलिकॉप्टर और 75 पनडुब्बी हैं. अमेरिका की सेना में 14 लाख सैनिक हैं.