CSK vs GT, Qualifier-1 Match:कल के आईपीएल मैच में प्लेऑफ का पहला सेमी फाइनल मुकाबला खेला गया था जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हरा दिया है. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग ने गुजरात के सामने जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में मात्र 157 रन पर ऑल आउट हो गई. गुजरात टाइटंस के लिए ओपनर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. शुभमन गिल ने 38 गेंदों पर 42 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अतिरिक्त गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या समेत सभी बल्लेबाजों ने गुजरात टाइटंस को निराश किया हालांकि राशिद खान ने आखिरी ओवर में 16 गेंदों में 30 रन बनाकर एक उम्मीद जगाई लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाय.
चेन्नई सुपर किंग के गेंदबाजों का प्रदर्शन
वहीं यदि हम चेन्नई सुपर किंग के गेंदबाजों की बात करें तो दीपक चहर के अतिरिक्त महीश तीक्ष्णा, रवीन्द्र जडेजा और महीशा पथिराना ने 2-2 विकेट झटके. जबकि तुषार देशपांडे को 1 कामयाबी मिली. और इसी की वजह से चेन्नई सुपर किंग ने गुजरात टाइटल पर जीत हासिल की.
फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम
इस बड़ी जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. हालांकि, गुजरात टाइटंस को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा. क्योंकि आज यानी 24 मई 2023 दिन बुधवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम एलिमिनेटर मैच में आमने-सामने होगी. इस मैच में जीतने वाली टीम का सामना गुजरात टाइटंस के साथ होगा. जबकि मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच एलिमिनेटर में हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा.
पहली बार साल 2010 में फाइनल में पहुंची थी, धोनी की टीम
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2010 के फाइनल में पहुंची, और खिताब जीतने में कामयाब रही. आईपीएल 2010 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया. इसके अलावा आईपीएल 2011 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शिकस्त दी. जबकि आईपीएल 2012 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2013 के भी फाइनल में पहुंची, लेकिन इस बार फिर निराशा हाथ लगी. आईपीएल 2013 के फाइनल में रोहित शर्मा की अगुवाई मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया.