बता दें सभी बच्चे अपने स्कूल की पढ़ाई की शुरुआत प्राइमरी कक्षाओं से करते हैं यहां इन कक्षाओं में बच्चों को खेल- खेल में पढ़ाया जाता है. बच्चों को पेंसिल पकड़ कर लाइन खीचना, अक्षर बनाना और बोलना आदि चीजें सिखाई जाती है. आपने अक्सर बोलते हुए लोगों को सुना होगा कि मेरा बेटा LKG में है या फिर UKG में है तो बहुत से लोग इसमें कंफ्यूज रहते हैं कि आखिर LKG और UKG का मतलब क्या होता है और इन दोनों में क्या अंतर है तो आज के इस ब्लॉक में हम आपको यूकेजी और एलकेजी के बारे में और दोनों का फुल फॉर्म के बारे में भी बताएंगे.
बच्चों को सबसे पहले Nursery, LKG यथार्थ Lower Kindergarten में Admission दिया जाता है. जिसमें बच्चे एक साल तक पड़ता है इसमें बच्चे को स्कूल में उठना बैठना पेंसिल पकड़ना यह सब सिखाया जाता है उसके पश्चात उसे यूकेजी यथार्थ Upper Kindergarten में Admission मिलता है. इसमें बच्चे खुद से सब सीखने का प्रयास करते हैं इसमें बच्चों को खेलना, अक्षर को लिखना आदि सिखाया जाता है.
LKG फुल फॉर्म (LKG FULL FORM)
एलकेजी का फुल फॉर्म Lower Kindergarten होता है, हिंदी में इसे बाल विहार के नाम से जाना जाता है. प्रत्येक बच्चा अपने करियर की शुरुआत यही से करता है.
UKG का फुल फॉर्म (UKG FULL FORM)
UKG की फुल फॉर्म Upper Kindergarten होती है. UKG को हिंदी में बाल विहार कहते हैं. UKG में 4 से 5 साल तक के बच्चे पढ़ते हैं.
Kindergarten क्या है?
अब आपके मन में एक और प्रश्न उठा होगा कि LKG और UKG दोनों के फूल फॉर्म एक भारी-भरकम शब्द आया है Kindergarten. इस शब्द का मतलब क्या होता है तो बता दे कि Kindergarten शब्द का अर्थ बच्चों के लिए उद्यान. एलकेजी और यूकेजी को किंडरगार्टन स्टेज के नाम से जाना जाता है. इन क्लास में बच्चों को कई बुनियादी गतिविधियों से परिचय करवाया जाता है.
बच्चों के एडमिशन के लिए आयु सीमा
- बच्चों को नर्सरी में प्रवेश के लिए आयु सीमा 2 साल 6 महीने से 3 साल 6 महीने तक निर्धारित की गई है.
- एलकेजी जूनियर केजी के लिए बच्चों की आयु 3 साल 6 महीने से 4 साल 6 महीने निर्धारित है
- यूकेजी सीनियर केजी के लिए बच्चों की आयु 4 साल 6 महीने से 5 साल 6 महीने निर्धारित की गई है.