यदि आप भी स्लीपर के टिकट पर एसी का मजा लेना चाहते हैं तो बस बुकिंग करते समय करें यह काम.
बता दे कुछ मौकों पर ऐसा देखने को मिलता है कि जब आप रिजर्वेशन स्लीपर का करवाते हैं और वहटिकट एसी का हो जाता है तब आप इसका कारण नहीं समझ पाते हैं तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया विस्तार पूर्वक समझाएं गे कि ऐसा क्यों होता है?
दरअसल ट्रेन में तीन तरह के कोच होते हैं. पहला जर्नल स्लीपर, दूसरा एसी और जनरल कोच में आप साधारण टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं.
परंतु Sleeper और AC कोच में सफर करने के लिए आपको रिजर्वेशन कराना होता है भारत में ट्रेन में लाखो अलग रोज सफर करते हैं ट्रेन में तीन कोच होते हैं.
जनरल स्लीपर और एसी जनरल कोच में आप साधारण टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं लेकिन अगर आपको स्लीपर और एसी में सफर करना है तो आपको पहले से ही टिकट की बुकिंग करानी होगी
लेकिन कुछ मौके पर ऐसा ऐसा होता है की हम टिकट तो स्लीपर के लिए बुक करते हैं लेकिन को टिकट ऑटोमेटिक ही एसी में कन्वर्ट हो जाता है यात्रियों के मन में उलझन हमेशा रहती है
कि आखिर ऐसा क्यों होता है दरअसल रेलवे में ऑटो अपग्रेड होता है रेलवे ने यह यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया है जब आप टिकट बुकिंग करते हैं.
तो ऑटो अपग्रेड का ऑप्शन होता है अगर आप ऑप्शन को चुनते हैं तो आपका टिकट भी एसी में कन्वर्ट हो जाता है अपने आप अपग्रेड हो जाती है.