आज हम आपको बॉलीवुड सिनेमा और साउथ सिनेमा की 5 इंडियन फिल्म्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नाम बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड दर्ज है. इन 5 फिल्मों में बॉलीवुड के अलावा कुछ साउथ इंडियन फिल्मों के नाम भी शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं:-
1. दंगल :-
भारतीय सिनेमाघरों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से पहली फिल्म दंगल है इस फिल्म के निर्माता नितेश तिवारी हैं और यह फिल्म 2016 में पहली बार सिनेमाघर में लगाई गई थी, जिसके लीड रोल में हमें आमिर खान देखने को मिले थे. आमिर खान की इस फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. जानकारी के अनुसार, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म वर्ल्डवाइड 1924.7 करोड़ कलेक्शन के साथ कमाई के मामले में नंबर 1 पर है.
2. बाहुबली 2 :-
भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बाहुबली 2 जो 2017 में रिलीज हुई थी इसके निर्माता एसएस राजामौली है इनकी फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था. प्रभास स्टारर इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. वर्ल्डवाइड 1749 करोड़ की कमाई कर यह फिल्म इस लिस्ट में 2 नंबर पर बनी हुई है.
3. आरआरआर :–
भारतीय सिनेमा की टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर एसएस राजामौली की ही फिल्म ‘RRR’ है. इस फिल्म को भी दुनियाभर में काफी पसंद किया गया. और अब तो इस फिल्म का नाम ऑस्कर के साथ भी जुड़ चुकी है. वर्ल्डवाइड 1224.5 करोड़ का बिजनेस कर यह फिल्म टॉप-5 में तीसरे स्थान पर है.
4. केजीएफ चैप्टर 2 :-
प्रशांत नील द्वारा निर्देशित यह फिल्म पिछले साल कोविड के बाद 2022 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में लीड रोल करते हुए यश दिखाई दिए इस फिल्म को भी दुनियाभर में काफी प्यार मिला और 1207.9 करोड़ की वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ यह फिल्म इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बनी हुई है.
5. पठान:–
भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में पांचवें नंबर पर सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पठान’ है, जिसने शाहरुख खान को एक जीवन दान देने का काम किया. 4 साल बाद पर्दे पर शाहरुख की गजब की वापसी हुई और कमाई के मामले में यह फिल्म बहुत ही जल्द इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर आ चुकी है. इस फिल्म का अब तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1046.5 बताया जा रहा है.