प्राचीन समय से ही भारत विविधताओं का देश माना जाता है. यहां प्रत्येक राज्य की अपनी अलग संस्कृति और अलग परंपरा है. दुनिया भर में भारत अपनी इन्हीं परंपराओं और संस्कृति के लिए जाना जाता है बता ते भारत में कुछ ऐसी जगहें भी हैं, जो अपनी अजीबो-गरीब गतिविधियों के लिए दुनिया भर में मशहूर है लोग अक्सर भारत के मशहूर पर्यटन स्थलों पर घूमने जाते हैं. परंतु क्या आप जानते हैं कि भारत में कई ऐसे मशहूर जगहे हैं. जो भारत की सबसे डरावनी जगह में से एक है. दुनियाभर में ऐसे कई हॉन्टेड प्लेसेसे मौजूद हैं, जिन्हें लेकर लोगों का मानना है कि यहां कुछ ऐसा है, जो कल्पना से बिल्कुल परे है तो आज हम आपको उन्हीं जगहों के बारे में बताएं तो हमारे इस ब्लॉग को लास्ट तक पढ़े हैं.
भानगढ़ किला
राजस्थान में स्थित प्राचीन समय का विशाल किला भानगढ़ का किला भारत की सबसे डरावनी जगहों में से एक माना जाता है, भानगढ़ शहर में बने इस किले को लेकर लोगों की कई अलग-अलग मान्यताएं हैं. ऐसा माना जाता है कि प्राचीन समय में यहां एक तांत्रिक हुआ करता था, और उस तांत्रिक में इस किले को श्राप दिया था, जिसकी वजह से यह किला खंडहर बन गया और अब यहां लोगों को कई अलग चीजें महसूस होती हैं. बता दें कि इस जगह पर सरकार द्वारा एक बोर्ड लगाया गया है जिसमें लिखा गया है कि पर्यटक को सूर्यास्त के समय जाने की अनुमति नहीं है.
अग्रसेन की बावली
भारत की राजधानी दिल्ली के मशहूर पर्यटक स्थलों में से एक अग्रसेन की बावली भी भारत की हॉन्टेड जगहों की लिस्ट में शामिल है. भारत के सभी लोगों का यह मानना है कि इस बावली में मौजूद काले पानी से लोग हिपनोटाइज हो जाते थे और आत्महत्या कर लेते थे. इतना ही नहीं कई लोगों का ऐसा भी मानना है कि उन्हें यहां अजीब आवाजें सुनाई देती हैं. साथ ही कई लोगों का ऐसा दावा कि उन्होंने यहां अजीब चीजें महसूस की है.
जीपी ब्लॉक
मेरठ के कैंट एरिया बने बंगले में रात तो दूर लोग दिन में जाने से भी डरते हैं. ऐसा माना जाता है कि यह बंगला साल 1950 से खाली पड़ा हैं और अब यह खंडहर बन चुका है. कई लोगों का ऐसा कहना कि उन्होंने इस बंगले में किसी महिला को घूमते देखा है. वहीं, कई लोगों का दावा है कि उन्होंने यहां चार पुरुषों को मोमबत्ती की रोशनी बैठे देखा है. इस बंगले से जुड़ी इन कहानियों की वजह से लोग यहां जाने से डरते हैं. इस बंगले के बाहर मेरठ की पुलिस ने एक बोर्ड लगाया है जिसमें साफ-साफ मना किया गया है कि इस बंगले के अंदर ना जाए.
नेशनल लाइब्रेरी
अपनी दुर्लभ किताबों के लिए मशहूर कोलकाता की नेशनल लाइब्रेरी अपने डरावने किस्सों के लिए भी काफी मशहूर है. भारत की आजादी से पहले यह लाइब्रेरी गवर्नर जनरल ऑफ इंडिया का आधिकारिक आवास हुआ करती थी. यहां आने वाले लोगों का ऐसा मानना है कि इस जगह पर कोई अदृश्य शक्ति मौजूद है. साथ ही कुछ लोगों ने यहां अजीब आवाजें सुनने का भी दावा किया है. यही वजह है कि कई गार्ड्स यहां नाइट शिफ्ट करने से मना कर देते हैं.
मुकेश मिल्स
मुंबई के कोलाबा समुद्र के पास मौजूद मुकेश मिल्स भी अपने डरावने किस्सों के लिए काफी मशहूर है. यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी की गई है, हालांकि, यह जगह अपने भूतिया कहानियों के लिए काफी मशहूर है, अभिनेत्री बिपाशा बसु समेत कई कलाकार इस जगह अजीब चीजें महसूस कर चुके हैं.