आज के समय में खान-पान में परहेज ना करने की वजह से आप देखते होंगे कि कई लोग मोटे होते जा रहे हैं. परंतु हम आपको बता दें कि मोटापा एक ऐसी चीज है, जो कई प्रकार की बीमारियों को जन्म देती है. ऐसे में जितना हो सके उतना खान-पान में परहेज करना चाहिए जिससे मोटापा ना बड़े. और आप स्वस्थ रहें. अब सवाल आता है कि जिनका मोटापा बढ़ गया है वह मोटापा कैसे कम (how to lose weight) करें? तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको 5 ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप अपना वजन तेजी से कम कर सकते हैं.
वजन कम करने के घरेलू उपाय
1. दालचीनी का सेवन
यदि आप मोटापे से परेशान हैं, और आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आप वजन कम करने के लिए दालचीनी का उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि दालचीनी को वजन कम करने में सबसे फायदेमंद माना जाता है. इस मसाले में शक्तिशाली एंटी-बैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं, जो वजन घटाने में काफी सहायता करते हैं. दालचीनी में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो मेटाबॉलिज्म सुधारने में सहायक होते हैं. साथ ही, इसके उपयोग से पेट लंबे समय तक भरा रहता है. जिससे वजन घटाने में सहायता मिलती है.
2. नींबू का सेवन
तेजी से वजन कम करने में नींबू भी काफी फायदेमंद माना जाता है. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भोजन के जरिये लोगों के शरीर में कैलोरीज जाती हैं. जब बॉडी दैनिक रूप से इतने कैलोरीज को खर्च नहीं कर पाता है तो एक्स्ट्रा कैलोरीज फैट के रूप में जमा हो जाता है. जिससे शरीर का वजन बढ़ने लगता है. नींबू में कैलोरीज की मात्रा बहुत कम होती है. ऐसे में इसका सेवन फायदेमंद है, साथ ही ये मेटाबॉलिज्म को भी बेहतर करने में सहायता करता है.
3. सेब का सिरका फायदेमंद
यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो सिरका आपके वजन कम करने में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि पेट को लंबे समय तक भरा रखने में ऐप्पल साइडर विनेगर मददगार माना जाता है. साथ ही, शरीर से फैट और चर्बी की मात्रा को कम करने में भी ये सहायता करता है. इसके लिए आप एक गिलास पानी में एक चम्मच सेब का सिरका और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर इसका सेवन करें. इसका सेवन करने से आपको मात्र कुछ ही हफ्तों में इसका असर दिखने लगेगा.
4. इलायची का सेवन
यदि आप अपने मोटापे से परेशान हैं और आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आप इलायची का उपयोग कर सकते हैं, हरी इलायची को वजन घटाने के साथ ही पेट की चर्बी कम करने में भी असरदार माना जाता है. इसके सेवन से चयापचय बेहतर होता है, साथ ही, इसमें प्रचुर मात्रा में एंटी-इंफ्लेमेट्री तत्व होते हैं, जो शरीर से सूजन कम करने में मदद करते हैं. इसके सेवन के लिए इलायची को रात भर पानी में भिगोकर रख दें, और सुबह खाली पेट इसका सेवन करें.
5. आंवले का सेवन
यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आंवले का सेवन आपके वजन कम करने में काफी सहायता कर सकता है. आंवले का सेवन शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं. इसके साथ ही, ये वजन घटाने की प्रक्रिया को भी आसान बनाता है.