गूगल में ज्यादातर सर्च किया जाता है की फोटो बैकअप कैसे करें तो फोटो बैकअप करने का सबसे बेस्ट तरीका आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आप फोटो,डॉक्यूमेंट और वीडियो को बड़े ही आसानी के साथ बैकअप कर सकते हैं. और आप जब चाहे उन्हें देख सकते हैं. अगर आपका मोबाइल फ़ोन ख़राब हो जाता है या खो जाता है तब भी आप ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से अपनी सभी बैकअप फोटो और वीडियो को देख कर सकते हैं, तो चलिए जानते है कौन -कौन से तरीके है.
गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज की मदद से फोटो बैकअप करें
गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज यह दोनों गूगल के प्रोडक्ट है और दोनों एप्लीकेशन एक दूसरे से लिंक यानी कि जुड़े हुए हैं. इन एप्लीकेशन की सहायता से आप अपनी फोटो और वीडियो को बड़े ही आसानी के साथ बैकअप कर सकते हैं , इस एप्लीकेशन में आप 15 Gb तक का डाटा (फोटो और वीडियो) को फ्री में बैकअप कर सकते हैं. इससे ज्यादा डाटा को बैकअप करने लिए आपको कुछ शुल्क देना होगा.
इस एप्लीकेशन में आपका बैकअप डाटा हमेशा के लिए सेव रहता है यदि आपका फोन खो जाता है यह ख़राब हो जाता है. तब भी आप ऑनलाइन इंटरनेट की सहायता से अपने बैकअप डाटा को देख कर सकते है क्योकि यहाँ सभी बैकअप किया गया डाटा गूगल के सर्वर पर सेव रहता है. जो आपकी जीमेल अकाउंट से जुड़ा हुआ होता है.
गूगल ड्राइव पर फोटो बैकअप कैसे करें?
गूगल ड्राइव एक एप्लीकेशन है जो कि सभी एंड्राइड मोबाइल में पहले से ही होती है यदि आपके मोबाइल में यह नहीं है तो आप इसे एप स्टोर से डाउनलोड भी कर सकते हैं गूगल ड्राइव को डाउनलोड करने के बाद आप अपने जीमेल अकाउंट से इसे लॉगइन कर ले.
लॉगइन करने के बाद आपके सामने गूगल ड्राइव का होम पेज खुल जायेगा जहाँ लास्ट में आपको प्लस का आइकॉन दिखेगा, इसमें आपको क्लिक कर देना होगा.
आप आपके सामने कुछ ऑप्शन मिलिंगे यहाँ पर आपको अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और जिन फोटो वीडियो को आप बैकअप करना चाहते है उनको सेलक्ट करके अपलोड कर देना होगा इससे आपका डाटा बैकअप हो जायेगा.
आप इसकी सेटिंग में जाकर ऑटो बैकअप को भी चालू कर सकते है. जिसमे आपकी सभी फोटो और वीडियो आटोमेटिक बैकअप हो जाएगी. यह प्रोसेस आप गूगल फोटोज की सहायता से भी कर सकते हैं
Dropbox ऐप्प की मदद से फोटो बैकअप करें
ड्रॉपबॉक्स भी गूगल ड्राइव का ही रूप है , यह एप्लीकेशन Onedrive के जैसी ही एप्लीकेशन है, जहाँ आप अपना डाटा बैकअप स्टोर कर सकते है, इसका यूजर इंटरफ़ेस भी काफी आसान है. आपको यह ऐप्प अपने ऐप्प स्टोर से डाउनलोड करना है. और अपना अकाउंट बनाना है. इसके बाद आप अपना डाटा ड्रॉपबॉक्स में सेव और बैकअप कर सकते है
Icloud की मदद से फोटो बैकअप करें
यदि आप Iphone यूजर है तो आपके लिए एप्पल का Icloud फोटो बैक करने के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है. अपने डाटा को बैकअप करने के लिए ,Icloud पर आपको 5gb तक का डाटा स्टोरेज फ्री मिलता है. इससे अधिक स्टोरेज के लिए आपको प्रीमियम प्लान लेने होते है.