Zupee Gold App एक trivia game app है जो भारत में बहुत लोकप्रिय है. इस एप्लिकेशन के माध्यम से लोग विभिन्न प्रकार के गेम ओ को खेल कर उसमें जीतकर पैसे कमा सकते हैं यह एक स्किल-बेस्ड गेम है, जिसका अर्थ है कि आपकी जीतने की संभावनाएं आपके अनुभव के आधार पर होती हैं. इसके अलावा, इस एप्लिकेशन के माध्यम से लोग अपने मित्रों के साथ भी खेल सकते हैं, और रियल टाइम में एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं.
zupee में आपको Winzo App की तरह काफी सारे contest देखने को मिलते है, इन contest को join करके वहाँ सवालों के जवाब देकर पैसे जीत सकते है.
Zupee Gold App में अकाउंट कैसे बनाएं?
Zupee Gold App पर अकाउंट बनाना बहुत सरल है, नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रिया को दोबारा कर आप अपना अकाउंट बना सकते हैं.
- सबसे पहले, आपको Google Play Store में जाकर Zupee Gold App डाउनलोड करना होगा.
- डाउनलोड करने के बाद आपको यहां साइन अप बटन पर क्लिक करना होगा
- अब, आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपको अपना नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
- इसके बाद, आपको एक ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा. इसे दर्ज करके आपको साइन अप कर लेना होगा.
अब आपका Zupee Gold अकाउंट बन जाएगा.
Zupee Gold ऐप पर KYC कैसे करें?
Zupee Gold ऐप पर KYC करने की प्रक्रिया नीचे निम्नलिखित रुप में बताई गई है:-
- Zupee Gold ऐप में KYC करने के लिए Zupee Gold ऐप को ओपन करें और अपने प्रोफाइल में जाएं.
- अब आपको अपनी प्रोफाइल में एक ऑप्शन दिखेगा, “KYC Verify” का इस पर आपको क्लिक कर देना होगा.
- इसके बाद आपको अपना पूरा नाम, पता और अन्य विवरण जैसे आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर इत्यादि दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.
- आपको अपने आधार कार्ड और सेल्फी अपलोड करने के लिए कहा जाएगा. आधार कार्ड की पहचान जाँच के लिए आपको अपनी सेल्फी और अपने आधार कार्ड का एक स्वतंत्र फोटो अपलोड करना होगा.
- KYC प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आपको Zupee Gold ऐप का उपयोग करके विभिन्न खेलों में भाग लेने के लिए अधिक विकल्प मिलेंगे.
इस तरह से, आप Zupee Gold ऐप पर KYC प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
Zupee Gold ऐप से पैसे कैसे कमाए?
Zupee Gold ऐप से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिनके बारे में नीचे निम्नलिखित रुप में बताया गया है:-
- Zupee Gold ऐप को ओपन करें और अपनी प्रोफाइल पर जाएं.
- इसके बाद आप अपनी प्रोफाइल में “Earn Cash” के ऑप्शन पर क्लिक करें
- वहां आपको विभिन्न खेलों का विकल्प मिलेगा, जो आप खेलकर पैसे कमा सकते हैं. इन खेलों में शामिल होने के लिए, आपको एक टोकन खरीदना होगा.
- एक टोकन खरीदने के बाद, आप उस टोकन का उपयोग करके खेल के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.
- खेल के दौरान, आपको सवालों के जवाब देने होंगे या एक्सन पर क्लिक करना होगा. यदि आपका जवाब सही होगा तो इसका आपको पैसा मिलेगा.
- पैसे जीतने के बाद, आप अपने Zupee Gold खाते से अपने बैंक खाते में अपने पैसे का लेनदेन बड़ी आसानी के साथ कर सकते हैं.
Zupee Gold App से पैसे कैसे निकालें?
Zupee Gold App पर यदि आपकी KYC प्रक्रिया पूरी है, तो आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपने जीते हुए पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.
1- सबसे पहले आपको My Wallet के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
2- इसके बाद आपको Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.
3- अब आप यहाँ पर ऑप्शन मिल जायेगा की आपको पैसे बैंक अकाउंट में या Paytm में ट्रान्सफर करने है.
4- इसके बाद आपको कितना अमाउंट निकलना है वह भर कर Withdraw Money के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
अब आपके द्वारा Withdraw की गयी राशि 2 दिनों के अंदर आपके अकाउंट में ट्रांफर हो जाएगी.