होमधर्म51 शक्तिपीठ के नाम...

51 शक्तिपीठ के नाम और जगह | 51 Shakti Peeth Name List In Hindi

Table of contents

देवी पुराण के अनुसार 51 शक्तिपीठों की स्थापना की गई है, और यह सभी शक्तिपीठ बहुत पावन तीर्थ माने जाते हैं, जिसके कारण यहां लाखों की संख्या में प्रत्येक वर्ष तीर्थयात्री आते हैं. वर्तमान में यह 51 शक्तिपीठ भारत पाकिस्तान श्रीलंका और बांग्लादेश के कई जगहों में स्थित है. तो आज हम आपको उन्हीं इन 51 शक्तिपीठों के बारे में विस्तार से बताएंगे.

1. कालिका

कोलकाता भारत का एक महानगर और पश्चिम बंगाल की राजधानी है. यहाँ के कालीघाट स्थित कालीमंदिर की प्रसिद्धि शक्तिपीठ के रूप में स्थित है. यहाँ सतीदेह के दाहिने पैर की चार अंगुलियाँ (अँगूठा छोड़कर) गिरी थीं.  इसलिए यहां की शक्ति कालिका और भैरव नकुलीश को माना गया है.

2. युगाद्या

पूर्वी रेलवे के वर्धमान जंक्शन से लगभग 32 Km उत्तर दिशा के तरफ Kshirgram में यह शक्तिपीठ मौजूद है. यहाँ सतीदेह के दाहिने पैर का अँगूठा गिरा था. यहाँ की शक्ति भूतधात्री और भैरव क्षीरकण्टक हैं.

3. त्रिस्त्रोता

पूर्वोत्तर रेलवे में सिलीगुड़ी – हल्दीबाड़ी रेलवे लाइन पर जलपाईगुड़ी स्टेशन है. यहां एक जिला मुख्यालय में स्थित है. इस जिले के Bodaganj नाम की जगह में एक गांव स्थित है जिसका नाम शालवाड़ी है. यहाँ तीस्ता नदी के तट पर देवी का प्रसिद्ध मंदिर है. ऐसा माना जाता है कि यहाँ देवीदेह का वाम चरण (बायां पैर) गिरा था.

4. बहुला

यह शक्तिपीठ हावड़ा से 144 Km तथा नवद्वीप से लगभग 40 Km दूर कटवा जंक्शन से पश्चिम केतुब्रह्म ग्राम में स्थित है यहाँ देवीदेह का वाम बाहु (बायां हाथ) गिरा था. जिससे यहां बहुला और भैरव भीरुक देवी की स्थापना हुई.

5. वक्त्रेश्वर

अण्डाल से लगभग 35 Km की दूरी पर दुबराजपुर स्टेशन है. इस स्टेशन से 11 Km उत्तर में गरम जल के कई कुण्ड हैं. गरम जल के इन कुण्डों के समीप कई शिवमंदिर भी हैं. बाकेश्वर नाले के तट पर होने से यह स्थान Bakreshwar या वक्त्रेश्वर कहलाता है.

6. नलहाटी

यह शक्तिपीठ बोलपुर शान्तिनिकेतन से 75 Km तथा सैन्थिया जंक्शन से मात्र 42 Km दूर Nalhati Railway Station से 3 Km की दूरी पर दक्षिण पश्चिम दिशा में एक ऊँचे टीले पर स्थित है. यहाँ देवीदेह की उदरनली का पतन हुआ था. कुछ लोगों की मान्यता है कि यहाँ शिरोनली का पतन हुआ था. यहाँ की शक्ति कालिका और भैरव योगीश हैं.

7. नन्दीपुर

पूर्वी रेलवे की हावड़ा-किऊल लाइन में Sainthia Railway Station से कुछ ही दूरी पर नन्दीपुर नामक स्थान ( जो अब सैन्थिआ टाउन का ही एक भाग है ) में एक विशाल वटवृक्ष के नीचे नन्दिकेश्वरी माता का मंदिर स्थित है जो 51 शक्तिपीठों में से एक है. यहाँ देवीदेह से कण्ठहार (आभूषण) गिरा था. यहाँ की शक्ति नन्दिनी और भैरव नन्दिकेश्वर हैं.

8. अट्टहास

यह शक्तिपीठ वर्धमान से 93 Km दूर कटवा-अहमदपुर लाइन पर Labpur Railway Station के नजदीक है. यहाँ देवीदेह का अधरोष्ठ (नीचे का होठ) गिरा था. यहाँ की शक्ति फुल्लरा और भैरव विश्वेश हैं.

9. किरीट

यह शक्तिपीठ मुर्शिदाबाद जिले के लालबाग़ कोर्ट रोड स्टेशन से मात्र 3 Km और दाहापारा स्टेशन से 5 Km की दूरी पर किरीटकोना ग्राम में स्थित है. यहाँ देवीदेह का किरीट (मुकुट) गिरा था. यह मंदिर किरीटेश्वरी या मुकुटेश्वरी के नाम से प्रसिद्ध है. यहाँ की शक्ति विमला और भैरव संवर्त हैं.

10. यशोर

यह शक्तिपीठ वृहत भारत के बंगाल प्रदेश में और वर्तमान में बांग्लादेश में स्थित है. यह मंदिर खुलना डिवीज़न के Ishwaripur में है. यहाँ देवीदेह की वाम हथेली गिरी थी. यहाँ की शक्ति यशोरेश्वरी और भैरव चन्द्र हैं.

11. चट्टल

यह शक्तिपीठ भी बांग्लादेश में है. यह Chattogram से 38 Km दूर Sitakund Railway Station के पास चन्द्रशेखर पर्वत पर भवानी मंदिर के रूप में स्थित है. यहाँ चन्द्रशेखर शिव का मंदिर भी है. इस क्षेत्र में सीताकुण्ड, व्यासकुण्ड, सूर्यकुण्ड, ब्रह्मकुण्ड, जनकोटिशिव, सहस्त्रधारा, बाडवकुण्ड तथा लवणाक्ष तीर्थ हैं.

12. करतोयातट

वर्तमान में यह शक्तिपीठ भी बांग्लादेश में ही है. यह बोगरा (Bogura) रेलवे स्टेशन से 32 Km दूर भवानीपुर ग्राम में स्थित है. यहाँ देवीदेह का बायाँ तल्प गिरा था. यहाँ की शक्ति अपर्णा और भैरव वामन हैं.

13. विभाष

यह शक्तिपीठ पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में Tamluk में है. वहाँ रूपनारायण नदी के तट पर वर्गभीमा का विशाल मंदिर ही यह शक्तिपीठ है. यह मंदिर अत्यंत प्राचीन है. दक्षिण-पूर्व रेलवे के पांसकुड़ा स्टेशन से 24 Km की दूरी पर यह स्थान है. यहाँ देवीदेह का बायाँ टखना (एड़ी के ऊपर की हड्डी) गिरी थी. यहाँ की शक्ति कपालिनी भीमरूपा तथा भैरव सर्वानन्द हैं.

14. सुगंधा

यह शक्तिपीठ भी वर्तमान में बांग्लादेश में है. बरिशाल (Barishal) से 21 Km उत्तर में शिकारपुर ग्राम में सुगंधा (सुनंदा) नदी के तट पर सुगंधा देवी का मंदिर है, यह 51 शक्तिपीठों में से एक है. यहाँ देवीदेह की नासिका गिरी थी. यहाँ की शक्ति सुनंदा और भैरव त्र्यम्बक हैं.

15. भैरव पर्वत

इस शक्तिपीठ के सन्दर्भ में विद्वानों के दो मत हैं. कुछ विद्वान गुजरात में गिरनार के निकट स्थित भैरव पर्वत को शक्तिपीठ मानते हैं तो कुछ विद्वान मध्यप्रदेश में उज्जैन के निकट क्षिप्रा नदी के तट पर स्थित भैरव पर्वत को शक्तिपीठ मानते हैं. यहाँ देवीदेह का ऊर्ध्व ओष्ठ (ऊपर का होठ) गिरा था. यहाँ की शक्ति अवन्ती और भैरव लम्बकर्ण हैं.

16. रामगिरि

इस शक्तिपीठ के सम्बन्ध में दो मान्यताएँ हैं. कुछ विद्वान चित्रकूट के शारदा मंदिर को और कुछ विद्वान मैहर के शारदा मंदिर को यह शक्तिपीठ बताते हैं. दोनों ही स्थान प्रसिद्ध तीर्थ हैं और मध्यप्रदेश में स्थित हैं. यहाँ देवीदेह का दाहिना स्तन गिरा था. यहाँ की शक्ति शिवानी और भैरव चण्ड हैं.

17. उज्जयिनी

उज्जैन में रुद्रसागर या रुद्रसरोवर के नजदीक हरसिद्धि देवी का मंदिर है, इसे ही शक्तिपीठ माना जाता है. यहाँ देवीदेह की कुहनी गिरी थी. यहाँ की शक्ति मंगलचण्डिका और भैरव मांगल्यकपिलाम्बर हैं.

18. शोण

अमरकण्टक के नर्मदा मंदिर में यह शक्तिपीठ माना जाता है. एक अन्य मान्यता के अनुसार बिहार राज्य के डेहरि ओन सोन (Dehri On Sone) स्टेशन से कुछ दूर स्थित ताराचण्डी मंदिर को शक्तिपीठ माना जाता है. यहाँ देवीदेह का दाहिना नितम्ब गिरा था. यहाँ की शक्ति नर्मदा या शोणाक्षी और भैरव भद्रसेन हैं.

19. शुचि

तमिल नाडु में कन्याकुमारी से 13 Km दूर Suchindram में स्थाणु शिव का मंदिर है. उसी मंदिर में यह शक्तिपीठ स्थित है. यहाँ देवीदेह के ऊर्ध्व दन्त (ऊपर के दांत) गिरे थे. यहाँ की शक्ति नारायणी और भैरव संहार या संकूर हैं.

20. रत्नावली

यह शक्तिपीठ चेन्नई के पास है पर स्थान अज्ञात है. यहाँ देवीदेह का दक्षिण स्कन्ध (दाहिना कंधा) गिरा था. यहाँ की शक्ति कुमारी और भैरव शिव हैं.

21. कन्यकाश्रम

तमिल नाडु में तीन सागरों के संगम स्थल पर कन्याकुमारी का मंदिर है. उस मंदिर में ही भद्रकाली का भी मंदिर है. ये कुमारी देवी की सखी हैं, उनका मंदिर ही शक्तिपीठ है. यहाँ देवीदेह का पृष्ठभाग गिरा था.यहाँ की शक्ति शर्वाणी और भैरव निमिष हैं.

22. काञ्ची

तमिल नाडु में Kanchipuram स्टेशन से कुछ दूरी पर कामाक्षी देवी का विशाल मंदिर है. इस मंदिर को दक्षिण भारत का सर्वप्रधान शक्तिपीठ माना जाता है. यहाँ देवीदेह का कंकाल (अस्थिपिंजर) गिरा था. यहाँ की शक्ति देवगर्भा और भैरव रुरु हैं.

23. मिथिला

इस शक्तिपीठ का निश्चित स्थान अज्ञात है. मिथिला में कई ऐसे देवीमंदिर हैं, जिन्हें लोग शक्तिपीठ बताते हैं. इनमें से एक मधुबनी रेलवे स्टेशन से लगभग 25 Km की दूरी पर Uchchaith नामक स्थान पर स्थित है. दूसरा सहरसा स्टेशन के पास देवी उग्रतारा का मंदिर है. तीसरा समस्तीपुर से पूर्व 61 Km दूर सलौना रेलवे स्टेशन से 9 Km दूर जयमंगला देवी का मंदिर है.

24. वैद्यनाथ

बैद्यनाथधाम शिव और शक्ति के ऐक्य का प्रतीक है. यह वर्तमान झारखण्ड राज्य के देवघर जिले में स्थित है. नजदीकी रेलवे स्टेशन जसीडीह है जो हावड़ा-किउल लाइन पर स्थित है. यहाँ भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग और 51 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ भी है. यह स्थान चिताभूमि में है.

25. मगध

बिहार की राजधानी पटना में स्थित बड़ी पटनेश्वरी देवी के मंदिर की शक्तिपीठ के रूप में मान्यता है. यहाँ देवीदेह की दाहिनी जंघा का पतन हुआ था. यहाँ की शक्ति सर्वानन्दकरी और भैरव व्योमकेश हैं.

26. वृन्दावन

मथुरा-वृन्दावन के बीच भूतेश्वर नामक रेलवे स्टेशन के समीप भूतेश्वर मंदिर के प्रांगण में यह शक्तिपीठ अवस्थित है. यह स्थान चामुण्डा कहलाता है. तन्त्रचूड़ामणि में इसे मौली शक्तिपीठ माना गया है. यह स्थान महर्षि शाण्डिल्य की साधना स्थली भी रही है. यहाँ देवीदेह के केशपाश का पतन हुआ था. यहाँ की शक्ति उमा और भैरव भूतेश हैं.

27. वाराणसी

वाराणसी के मीर घाट पर धर्मेश्वर महादेव मंदिर के नजदीक विशालाक्षी माता का प्रसिद्ध मंदिर है. यहाँ भगवान विश्वनाथ विश्राम करते हैं और सांसारिक कष्टों से पीड़ित मनुष्यों को विश्रान्ति देते हैं. यहाँ देवीदेह की दाहिनी कर्ण-मणि गिरी थी. यहाँ की शक्ति विशालाक्षी और भैरव कालभैरव हैं.

28. प्रयाग

अक्षयवट के निकट ललितादेवी का मंदिर है, कुछ विद्वान इसे ही शक्तिपीठ मानते हैं. कुछ विद्वान अलोपी माता के मंदिर को शक्तिपीठ मानते हैं, वहाँ भी ललितादेवी का ही मंदिर है. एक अन्य मान्यता के अनुसार मीरापुर में ललितादेवी का शक्तिपीठ है. यहाँ देवीदेह के हाथों की अंगुलियाँ गिरी थीं. यहाँ की शक्ति ललिता और भैरव भव हैं.

29. मणिवेदिक

राजस्थान में पुष्कर सरोवर के एक ओर पर्वत की चोटी पर सावित्री देवी का मंदिर है, उसमें सावित्री देवी की तेजोमयी प्रतिमा है. दूसरी ओर दूसरी पहाड़ी की चोटी पर गायत्री मंदिर है, यह गायत्री मंदिर ही शक्तिपीठ है. यहाँ देवीदेह के मणिबन्ध (कलाइयाँ) गिरी थीं. यहाँ की शक्ति गायत्री और भैरव शर्वानन्द हैं.

30. विराट

जयपुर से 64 Km उत्तर में महाभारतकालीन विराटनगर के पुराने खण्डहर हैं, इनके पास में ही एक गुफा है, जिसे भीम का निवासस्थान कहा जाता है. यहाँ अन्य पाण्डवों की भी गुफाएँ हैं. पाण्डवों ने वनवास का अंतिम वर्ष अज्ञातवास के रूप में यहीं बिताया था.

31. प्रभास

गुजरात में गिरनार पर्वत के शिखर पर देवी अम्बिका का विशाल मंदिर है. एक मान्यता के अनुसार स्वयं जगज्जननी देवी पार्वती हिमालय से आकर यहाँ निवास करती हैं. अम्बिका ( आरासुरी अम्बाजी ) के इस मंदिर को ही शक्तिपीठ माना जाता है. यहाँ देवीदेह का उदरभाग गिरा था. यहाँ की शक्ति चन्द्रभागा और भैरव वक्रतुण्ड हैं.

32. गोदावरी तट

आंध्र प्रदेश के Rajahmundry में गोदावरी नदी के तट पर कोटिलिंगेश्वर मंदिर में यह शक्तिपीठ स्थित है. यहाँ देवीदेह का बायाँ गाल गिरा था. यहाँ की शक्ति विश्वेशी और भैरव दण्डपाणि हैं.

33. श्रीशैल

श्रीशैल में भगवान शंकर के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक मल्लिकार्जुन नामक ज्योतिर्लिंग है. वहीँ पास में भगवती भ्रमराम्बा देवी का मंदिर है. यह मंदिर ही शक्तिपीठ है, यहाँ देवीदेह की ग्रीवा (गर्दन) का पतन हुआ था. यहाँ की शक्ति महालक्ष्मी और भैरव संवरानन्द (ईश्वरानन्द) हैं.

34. करवीर

वर्तमान कोल्हापुर ही पुराणों में वर्णित करवीर क्षेत्र है. यहाँ महालक्ष्मी का विशाल मंदिर है. इसे लोग अम्बाबाई का मंदिर भी कहते हैं. इसके पास में ही पद्मसरोवर, काशीतीर्थ और मणिकर्णिका तीर्थ हैं. यहाँ काशी विश्वनाथ, जगन्नाथ जी आदि देवमंदिर हैं.

35. जनस्थान

नाशिक के पास पंचवटी में स्थित भद्रकाली ( Saptashrungi Mata ) के मंदिर की शक्तिपीठ के रूप में मान्यता है. यहाँ देवीदेह की ठुड्डी गिरी थी. यहाँ की शक्ति भ्रामरी और भैरव विकृताक्ष हैं.

36. श्रीपर्वत

श्रीपर्वत शक्तिपीठ लद्दाख में स्थित है. यहाँ देवीदेह का दक्षिण तल्प गिरा था. यहाँ की शक्ति श्रीसुन्दरी और भैरव सुन्दरानन्द हैं.

37. कश्मीर

कश्मीर में अमरनाथ की गुफा में भगवान शिव के हिम ज्योतिर्लिंग के दर्शन होते हैं. यहाँ एक गणेशपीठ और एक पार्वतीपीठ भी हिमनिर्मित बनता है. यह पार्वतीपीठ ही शक्तिपीठ है. श्रावण पूर्णिमा को अमरनाथ के दर्शन के साथ-साथ यह शक्तिपीठ भी दिखाई देता है.

38. पंजाब का जालन्धर शक्तिपीठ

जालन्धर पंजाब के मुख्य नगरों में से एक है. एक किवदन्ती के अनुसार इसे जलन्धर नामक दैत्य की राजधानी माना जाता है, जिसका भगवान शंकर ने वध किया था. यहाँ विश्वमुखी देवी का मंदिर है. इसे प्राचीन त्रिगर्त तीर्थ कहते हैं. यह मंदिर (श्री देवी तालाब मंदिर) ही शक्तिपीठ है. यहाँ देवीदेह का वाम स्तन गिरा था. यहाँ की शक्ति त्रिपुरमालिनी और भैरव भीषण हैं.

39. उड़ीसा का उत्कल शक्तिपीठ

इस शक्तिपीठ के स्थान के विषय में दो मान्यताएँ हैं. प्रथम मान्यता के अनुसार पुरी में जगन्नाथ मंदिर के प्रांगण में स्थित विमलादेवी का मंदिर ही शक्तिपीठ है. यहाँ देवीदेह की नाभि गिरी थी. यहाँ की शक्ति विमला और भैरव जगन्नाथ हैं. दूसरी मान्यता के अनुसार जाजपुर में ब्रह्मकुण्ड के समीप स्थित विरजादेवी का मंदिर शक्तिपीठ है, कुछ विद्वान इसी को नाभिपीठ मानते हैं.

40. हिमाचल प्रदेश का ज्वालामुखी शक्तिपीठ

पठानकोट जोगिन्दर नगर रेलमार्ग पर स्थित ज्वालामुखी रोड स्टेशन से लगभग 21 Km दूर कांगड़ा जिले में कालीधर पर्वत की सुरम्य घाटी में ज्वालामुखी शक्तिपीठ है. यहाँ ज्वाला देवी माता का भव्य मंदिर है. इस स्थान पर देवीदेह की जिह्वा का पतन हुआ था. यहाँ की शक्ति सिद्धिदा और भैरव उन्मत्त हैं.

41. असम का कामरूप ( कामाख्या ) शक्तिपीठ

देवीपुराण में 51 शक्तिपीठों में कामरूप ( कामाख्या ) को सर्वोत्तम कहा गया है. गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर कामगिरी पर्वत पर भगवती आद्याशक्ति कामाख्यादेवी का पावन पीठ विराजमान है.कामाख्या माता का मंदिर जिस पहाड़ी पर है उसे नीलपर्वत भी कहते हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार देवीदेह के योनिभाग के गिरने से इसे योनिपीठ कहा गया है.

42. मेघालय का जयन्ती शक्तिपीठ

मेघालय पूर्वी भारत में स्थित एक पर्वतीय राज्य है. गारो, खासी और जयंतिया यहाँ की मुख्य पहाड़ियां हैं. यहाँ की जयंती पहाड़ी पर स्थित जयन्ती माता के मंदिर ( Shri Nartiang Durga Temple ) को ही शक्तिपीठ माना जाता है. यह शक्तिपीठ शिलांग से 53 Km दूर है. यहाँ देवीदेह की वाम जंघा का पतन हुआ था. यहाँ की शक्ति जयन्ती तथा भैरव क्रमदीश्वर हैं.

43. त्रिपुरा का त्रिपुरसुन्दरी शक्तिपीठ

त्रिपुरा भी पूर्वी भारत का एक राज्य है. यहाँ भगवती राजराजेश्वरी त्रिपुरसुन्दरी का भव्य मंदिर ( Tripureshwari Temple ) है, उन्हीं के नाम पर इस राज्य का नाम त्रिपुरा पड़ा. इस राज्य के राधाकिशोरपुर ग्राम से लगभग 3 Km की दूरी पर दक्षिण पश्चिम दिशा में यह शक्तिपीठ स्थित है. यहाँ देवीदेह का दक्षिणपाद (दाहिना पैर) गिरा था. यहाँ की शक्ति त्रिपुरसुन्दरी तथा भैरव त्रिपुरेश हैं.

44. हरियाणा का कुरुक्षेत्र शक्तिपीठ

हरियाणा राज्य के कुरुक्षेत्र में ब्रह्म सरोवर के पास भद्रकाली माता का मंदिर (Shri Devikoop Temple) है, इसे ही यह शक्तिपीठ माना जाता है. कहते हैं कि महाभारत युद्ध से पहले पांडवों ने विजय की कामना से यहाँ माँ काली का पूजन और यज्ञ किया था. यहाँ देवीदेह का दक्षिण गुल्फ (दायाँ टखना) गिरा था. यहाँ की शक्ति सावित्री और भैरव स्थाणु हैं.

45. कालमाधव शक्तिपीठ

यहाँ पर देवीदेह का वाम नितम्ब गिरा था. यहाँ की शक्ति काली तथा भैरव असितांग हैं. इस शक्तिपीठ के विषय में कुछ कहा नहीं जा सकता है कि यह कहाँ है.

46. गण्डकी

यह शक्तिपीठ नेपाल में गण्डकी नदी के उद्गम स्थल पर मुक्तिनाथ मंदिर में स्थित है. यहाँ देवीदेह का दक्षिण गण्ड (कपोल) गिरा था. यहाँ की शक्ति गण्डकी तथा भैरव चक्रपाणि हैं.

47. नेपाल

नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर से थोड़ी दूरी पर बागमती नदी पड़ती है. नदी के उस पार भगवती गुह्येश्वरी का सिद्ध शक्तिपीठ है. ये नेपाल की अधिष्ठात्री देवी हैं. सारा नेपाल इन गुह्यकालिका देवी की अनन्य भक्ति से वंदना करता है.  यहाँ का मंदिर विशाल एवं भव्य है. मंदिर में एक छिद्र है, जिसमें से निरंतर जल प्रवाहित होता रहता है.यह मंदिर ही शक्तिपीठ है. यहाँ देवीदेह के दोनों जानु (घुटने) गिरे थे. यहाँ की शक्ति महामाया तथा भैरव कपाल हैं.

48. पाकिस्तान का हिंगुला शक्तिपीठ

यह शक्तिपीठ पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रान्त के हिंगलाज नामक स्थान में है. हिंगलाज कराँची से 144 Km दूर उत्तर पश्चिम दिशा में हिंगोल नदी के तट पर है. यहाँ एक गुफा के अंदर हिंगलाज देवी का स्थान है। यहाँ देवीदेह का ब्रह्मरन्ध्र (मस्तक) गिरा था. यहाँ की शक्ति कोट्टरी तथा भैरव भीमलोचन हैं.

49. श्रीलंका का लंका शक्तिपीठ

इस शक्तिपीठ में देवीदेह का नूपुर (पायल) गिरा था. यहाँ की शक्ति इन्द्राक्षी और भैरव राक्षसेश्वर कहलाते हैं.

50. तिब्बत का मानस शक्तिपीठ

यह शक्तिपीठ चीन अधिकृत तिब्बत में मानसरोवर के तट पर स्थित है. यहाँ देवीदेह की दायीं हथेली गिरी थी. यहाँ की शक्ति दाक्षायणी और भैरव अमर हैं.

51. पञ्चसागर शक्तिपीठ

इस पीठ के स्थान का निश्चित पता नहीं है. यहाँ देवीदेह के नीचे के दाँत गिरे थे. यहाँ की शक्ति वाराही और भैरव महारुद्र नाम से जाने जाते हैं.

रोचक तथ्य

Most Popular

More from Author

Sixer App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए?

Sixer App एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहाँ आप अपने क्रिकेट की...

Kathmandu Connection Review : काठमांडू कनेक्शन वेब सीरीज समीक्षा|| Kathmandu Connection Web Series Review in Hindi

"काठमांडू कनेक्शन" SonyLIV पर उपलब्ध हिंदी भाषा की वेब सीरीज है।...

भारत के पास कितने परमाणु बम हैं|Bharat Ke Paas Kitne Parmanu Bam Hai

भारत के पास वर्तमान समय में कुल 160 परमाणु बम हैं....

Poison Review : पॉइज़न वेब सीरीज समीक्षा || Poison Web Series Review in Hindi

"पॉइज़न" एक हिंदी भाषा की वेब सीरीज़ है, जिसका प्रीमियर ZEE5...

Hair care: मैं अपने बालों को प्राकृतिक रूप से तेजी से और घना कैसे बना सकता हूँ?

बालों को लंबा करने या घने बालों की इच्छा सबके मन में महसूस होती है। जबकि बाल मानव शरीर में सबसे तेजी से बढ़ने वाले ऊतक हैं, ट्राइकोलॉजिकल सोसायटी के अनुसार, विकास की औसत दर 0.5 से 1.7 सेंटीमीटर प्रति माह या कहीं भी लगभग दो से...

Ram Mandir Ayodhya : – जानिए राम मंदिर के बनने में किस-किस का अमूल्य योगदान रहा है

Ram Mandir Ayodhya : - "राम मंदिर" का निर्माण भारत के अयोध्या नगर में होने वाला है, और इसमें कई लोगों का योगदान हो रहा है। यह एक धार्मिक और सामाजिक मुद्दा है, और इसमें कई लोगों की भागीदारी है। कुछ मुख्य योगदान देने वाले व्यक्तियों और...

कोर्ट मैरिज क्या है ? Court Marriage कैसे करें , आवश्यक दस्तावेज और शुल्क

हमारी फिल्मों में भारत में शादियों की बहुत गलत व्याख्या की जाती है। इसे एक जोड़े के रूप में चित्रित किया गया है जो रजिस्ट्रार के पास जा रहे हैं और अपने दोस्तों की उपस्थिति में शादी कर रहे हैं। दरअसल, अगर आप कोर्ट मैरिज करना चाहते हैं...

Skin Care Tips in Hindi: ठंड के मौसम में अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए 10 तरीके

सभी शीतकालीन टुकड़े बर्फ से नहीं बने होते हैं। ठंड का मौसम, अपनी कम सापेक्ष आर्द्रता के साथ, हमारी त्वचा पर कहर बरपाता है, जिससे यह शुष्क और परतदार हो जाती है। न केवल हवा शुष्क होती है, बल्कि घर के अंदर का ताप त्वचा की नमी...

Ram Mandir Update: 22 जनवरी को अयोध्या न आएं, ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी और राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव?

इस महीने उद्घाटन से पहले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों पर है। राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने शनिवार को मीडिया वालों से बात की और 22 जनवरी को भव्य उद्घाटन के लिए अयोध्या जाने की योजना बना रहे तीर्थयात्रियों के लिए एक...

Study Tips: परीक्षा के लिए पढ़ाई पर फोकस कैसे करें?

क्या आपको पढ़ाई के दौरान मन को एकाग्र करने में परेशानी होती है? विस्तारित अध्ययन सत्रों के लिए फोकस बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। चाहे आप माध्यमिक विद्यालय के छात्र के रूप में महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हों या स्नातक के रूप में शोध...

प्रेग्नेंट (गर्भवती) कैसे हों, जाने आसान उपाय — Pregnant kaise hote hai?

यदि आप बच्चे के लिए प्रयास कर रहे हैं या उसके बारे में सोच रहे हैं, तो आप शायद बहुत अधिक उत्साह और प्रत्याशा महसूस कर रहे हैं। और सही भी है! लेकिन जैसा कि आप जानते होंगे, गर्भवती होना केवल यौन संबंध बनाने का मामला नहीं...

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है आज भारत वर्ल्ड कप ओडीआई का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा जिसमें आस्ट्रेलिया ने टॉस जीत लिया है और बैटिंग करने का फैसला लिया है शुभमन गिल डेंगू बुखार से पीड़ित हैं इस वजह...

जानिए आज 07 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 07 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 06 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 06 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 05 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 05 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

जानिए आज 03 Oct 2023 को वर्ल्ड कप में किसका मैच है | 50-50 WORLD CUP ME AAJ KISKA MATCH HAI?

आज हम 03 Oct 2023 सोमवार के दिन 50-50 वर्ल्ड कप में होने वाले क्रिकेट मैच के बारे में बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है यह 5 अक्टूबर से 19 नवंबर...

देवी पुराण के अनुसार 51 शक्तिपीठों की स्थापना की गई है, और यह सभी शक्तिपीठ बहुत पावन तीर्थ माने जाते हैं, जिसके कारण यहां लाखों की संख्या में प्रत्येक वर्ष तीर्थयात्री आते हैं. वर्तमान में यह 51 शक्तिपीठ भारत पाकिस्तान श्रीलंका और बांग्लादेश के कई जगहों में स्थित है. तो आज हम आपको उन्हीं इन 51 शक्तिपीठों के बारे में विस्तार से बताएंगे.

1. कालिका

कोलकाता भारत का एक महानगर और पश्चिम बंगाल की राजधानी है. यहाँ के कालीघाट स्थित कालीमंदिर की प्रसिद्धि शक्तिपीठ के रूप में स्थित है. यहाँ सतीदेह के दाहिने पैर की चार अंगुलियाँ (अँगूठा छोड़कर) गिरी थीं.  इसलिए यहां की शक्ति कालिका और भैरव नकुलीश को माना गया है.

2. युगाद्या

पूर्वी रेलवे के वर्धमान जंक्शन से लगभग 32 Km उत्तर दिशा के तरफ Kshirgram में यह शक्तिपीठ मौजूद है. यहाँ सतीदेह के दाहिने पैर का अँगूठा गिरा था. यहाँ की शक्ति भूतधात्री और भैरव क्षीरकण्टक हैं.

3. त्रिस्त्रोता

पूर्वोत्तर रेलवे में सिलीगुड़ी – हल्दीबाड़ी रेलवे लाइन पर जलपाईगुड़ी स्टेशन है. यहां एक जिला मुख्यालय में स्थित है. इस जिले के Bodaganj नाम की जगह में एक गांव स्थित है जिसका नाम शालवाड़ी है. यहाँ तीस्ता नदी के तट पर देवी का प्रसिद्ध मंदिर है. ऐसा माना जाता है कि यहाँ देवीदेह का वाम चरण (बायां पैर) गिरा था.

4. बहुला

यह शक्तिपीठ हावड़ा से 144 Km तथा नवद्वीप से लगभग 40 Km दूर कटवा जंक्शन से पश्चिम केतुब्रह्म ग्राम में स्थित है यहाँ देवीदेह का वाम बाहु (बायां हाथ) गिरा था. जिससे यहां बहुला और भैरव भीरुक देवी की स्थापना हुई.

5. वक्त्रेश्वर

अण्डाल से लगभग 35 Km की दूरी पर दुबराजपुर स्टेशन है. इस स्टेशन से 11 Km उत्तर में गरम जल के कई कुण्ड हैं. गरम जल के इन कुण्डों के समीप कई शिवमंदिर भी हैं. बाकेश्वर नाले के तट पर होने से यह स्थान Bakreshwar या वक्त्रेश्वर कहलाता है.

6. नलहाटी

यह शक्तिपीठ बोलपुर शान्तिनिकेतन से 75 Km तथा सैन्थिया जंक्शन से मात्र 42 Km दूर Nalhati Railway Station से 3 Km की दूरी पर दक्षिण पश्चिम दिशा में एक ऊँचे टीले पर स्थित है. यहाँ देवीदेह की उदरनली का पतन हुआ था. कुछ लोगों की मान्यता है कि यहाँ शिरोनली का पतन हुआ था. यहाँ की शक्ति कालिका और भैरव योगीश हैं.

7. नन्दीपुर

पूर्वी रेलवे की हावड़ा-किऊल लाइन में Sainthia Railway Station से कुछ ही दूरी पर नन्दीपुर नामक स्थान ( जो अब सैन्थिआ टाउन का ही एक भाग है ) में एक विशाल वटवृक्ष के नीचे नन्दिकेश्वरी माता का मंदिर स्थित है जो 51 शक्तिपीठों में से एक है. यहाँ देवीदेह से कण्ठहार (आभूषण) गिरा था. यहाँ की शक्ति नन्दिनी और भैरव नन्दिकेश्वर हैं.

8. अट्टहास

यह शक्तिपीठ वर्धमान से 93 Km दूर कटवा-अहमदपुर लाइन पर Labpur Railway Station के नजदीक है. यहाँ देवीदेह का अधरोष्ठ (नीचे का होठ) गिरा था. यहाँ की शक्ति फुल्लरा और भैरव विश्वेश हैं.

9. किरीट

यह शक्तिपीठ मुर्शिदाबाद जिले के लालबाग़ कोर्ट रोड स्टेशन से मात्र 3 Km और दाहापारा स्टेशन से 5 Km की दूरी पर किरीटकोना ग्राम में स्थित है. यहाँ देवीदेह का किरीट (मुकुट) गिरा था. यह मंदिर किरीटेश्वरी या मुकुटेश्वरी के नाम से प्रसिद्ध है. यहाँ की शक्ति विमला और भैरव संवर्त हैं.

10. यशोर

यह शक्तिपीठ वृहत भारत के बंगाल प्रदेश में और वर्तमान में बांग्लादेश में स्थित है. यह मंदिर खुलना डिवीज़न के Ishwaripur में है. यहाँ देवीदेह की वाम हथेली गिरी थी. यहाँ की शक्ति यशोरेश्वरी और भैरव चन्द्र हैं.

11. चट्टल

यह शक्तिपीठ भी बांग्लादेश में है. यह Chattogram से 38 Km दूर Sitakund Railway Station के पास चन्द्रशेखर पर्वत पर भवानी मंदिर के रूप में स्थित है. यहाँ चन्द्रशेखर शिव का मंदिर भी है. इस क्षेत्र में सीताकुण्ड, व्यासकुण्ड, सूर्यकुण्ड, ब्रह्मकुण्ड, जनकोटिशिव, सहस्त्रधारा, बाडवकुण्ड तथा लवणाक्ष तीर्थ हैं.

12. करतोयातट

वर्तमान में यह शक्तिपीठ भी बांग्लादेश में ही है. यह बोगरा (Bogura) रेलवे स्टेशन से 32 Km दूर भवानीपुर ग्राम में स्थित है. यहाँ देवीदेह का बायाँ तल्प गिरा था. यहाँ की शक्ति अपर्णा और भैरव वामन हैं.

13. विभाष

यह शक्तिपीठ पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में Tamluk में है. वहाँ रूपनारायण नदी के तट पर वर्गभीमा का विशाल मंदिर ही यह शक्तिपीठ है. यह मंदिर अत्यंत प्राचीन है. दक्षिण-पूर्व रेलवे के पांसकुड़ा स्टेशन से 24 Km की दूरी पर यह स्थान है. यहाँ देवीदेह का बायाँ टखना (एड़ी के ऊपर की हड्डी) गिरी थी. यहाँ की शक्ति कपालिनी भीमरूपा तथा भैरव सर्वानन्द हैं.

14. सुगंधा

यह शक्तिपीठ भी वर्तमान में बांग्लादेश में है. बरिशाल (Barishal) से 21 Km उत्तर में शिकारपुर ग्राम में सुगंधा (सुनंदा) नदी के तट पर सुगंधा देवी का मंदिर है, यह 51 शक्तिपीठों में से एक है. यहाँ देवीदेह की नासिका गिरी थी. यहाँ की शक्ति सुनंदा और भैरव त्र्यम्बक हैं.

15. भैरव पर्वत

इस शक्तिपीठ के सन्दर्भ में विद्वानों के दो मत हैं. कुछ विद्वान गुजरात में गिरनार के निकट स्थित भैरव पर्वत को शक्तिपीठ मानते हैं तो कुछ विद्वान मध्यप्रदेश में उज्जैन के निकट क्षिप्रा नदी के तट पर स्थित भैरव पर्वत को शक्तिपीठ मानते हैं. यहाँ देवीदेह का ऊर्ध्व ओष्ठ (ऊपर का होठ) गिरा था. यहाँ की शक्ति अवन्ती और भैरव लम्बकर्ण हैं.

16. रामगिरि

इस शक्तिपीठ के सम्बन्ध में दो मान्यताएँ हैं. कुछ विद्वान चित्रकूट के शारदा मंदिर को और कुछ विद्वान मैहर के शारदा मंदिर को यह शक्तिपीठ बताते हैं. दोनों ही स्थान प्रसिद्ध तीर्थ हैं और मध्यप्रदेश में स्थित हैं. यहाँ देवीदेह का दाहिना स्तन गिरा था. यहाँ की शक्ति शिवानी और भैरव चण्ड हैं.

17. उज्जयिनी

उज्जैन में रुद्रसागर या रुद्रसरोवर के नजदीक हरसिद्धि देवी का मंदिर है, इसे ही शक्तिपीठ माना जाता है. यहाँ देवीदेह की कुहनी गिरी थी. यहाँ की शक्ति मंगलचण्डिका और भैरव मांगल्यकपिलाम्बर हैं.

18. शोण

अमरकण्टक के नर्मदा मंदिर में यह शक्तिपीठ माना जाता है. एक अन्य मान्यता के अनुसार बिहार राज्य के डेहरि ओन सोन (Dehri On Sone) स्टेशन से कुछ दूर स्थित ताराचण्डी मंदिर को शक्तिपीठ माना जाता है. यहाँ देवीदेह का दाहिना नितम्ब गिरा था. यहाँ की शक्ति नर्मदा या शोणाक्षी और भैरव भद्रसेन हैं.

19. शुचि

तमिल नाडु में कन्याकुमारी से 13 Km दूर Suchindram में स्थाणु शिव का मंदिर है. उसी मंदिर में यह शक्तिपीठ स्थित है. यहाँ देवीदेह के ऊर्ध्व दन्त (ऊपर के दांत) गिरे थे. यहाँ की शक्ति नारायणी और भैरव संहार या संकूर हैं.

20. रत्नावली

यह शक्तिपीठ चेन्नई के पास है पर स्थान अज्ञात है. यहाँ देवीदेह का दक्षिण स्कन्ध (दाहिना कंधा) गिरा था. यहाँ की शक्ति कुमारी और भैरव शिव हैं.

21. कन्यकाश्रम

तमिल नाडु में तीन सागरों के संगम स्थल पर कन्याकुमारी का मंदिर है. उस मंदिर में ही भद्रकाली का भी मंदिर है. ये कुमारी देवी की सखी हैं, उनका मंदिर ही शक्तिपीठ है. यहाँ देवीदेह का पृष्ठभाग गिरा था.यहाँ की शक्ति शर्वाणी और भैरव निमिष हैं.

22. काञ्ची

तमिल नाडु में Kanchipuram स्टेशन से कुछ दूरी पर कामाक्षी देवी का विशाल मंदिर है. इस मंदिर को दक्षिण भारत का सर्वप्रधान शक्तिपीठ माना जाता है. यहाँ देवीदेह का कंकाल (अस्थिपिंजर) गिरा था. यहाँ की शक्ति देवगर्भा और भैरव रुरु हैं.

23. मिथिला

इस शक्तिपीठ का निश्चित स्थान अज्ञात है. मिथिला में कई ऐसे देवीमंदिर हैं, जिन्हें लोग शक्तिपीठ बताते हैं. इनमें से एक मधुबनी रेलवे स्टेशन से लगभग 25 Km की दूरी पर Uchchaith नामक स्थान पर स्थित है. दूसरा सहरसा स्टेशन के पास देवी उग्रतारा का मंदिर है. तीसरा समस्तीपुर से पूर्व 61 Km दूर सलौना रेलवे स्टेशन से 9 Km दूर जयमंगला देवी का मंदिर है.

24. वैद्यनाथ

बैद्यनाथधाम शिव और शक्ति के ऐक्य का प्रतीक है. यह वर्तमान झारखण्ड राज्य के देवघर जिले में स्थित है. नजदीकी रेलवे स्टेशन जसीडीह है जो हावड़ा-किउल लाइन पर स्थित है. यहाँ भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग और 51 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ भी है. यह स्थान चिताभूमि में है.

25. मगध

बिहार की राजधानी पटना में स्थित बड़ी पटनेश्वरी देवी के मंदिर की शक्तिपीठ के रूप में मान्यता है. यहाँ देवीदेह की दाहिनी जंघा का पतन हुआ था. यहाँ की शक्ति सर्वानन्दकरी और भैरव व्योमकेश हैं.

26. वृन्दावन

मथुरा-वृन्दावन के बीच भूतेश्वर नामक रेलवे स्टेशन के समीप भूतेश्वर मंदिर के प्रांगण में यह शक्तिपीठ अवस्थित है. यह स्थान चामुण्डा कहलाता है. तन्त्रचूड़ामणि में इसे मौली शक्तिपीठ माना गया है. यह स्थान महर्षि शाण्डिल्य की साधना स्थली भी रही है. यहाँ देवीदेह के केशपाश का पतन हुआ था. यहाँ की शक्ति उमा और भैरव भूतेश हैं.

27. वाराणसी

वाराणसी के मीर घाट पर धर्मेश्वर महादेव मंदिर के नजदीक विशालाक्षी माता का प्रसिद्ध मंदिर है. यहाँ भगवान विश्वनाथ विश्राम करते हैं और सांसारिक कष्टों से पीड़ित मनुष्यों को विश्रान्ति देते हैं. यहाँ देवीदेह की दाहिनी कर्ण-मणि गिरी थी. यहाँ की शक्ति विशालाक्षी और भैरव कालभैरव हैं.

28. प्रयाग

अक्षयवट के निकट ललितादेवी का मंदिर है, कुछ विद्वान इसे ही शक्तिपीठ मानते हैं. कुछ विद्वान अलोपी माता के मंदिर को शक्तिपीठ मानते हैं, वहाँ भी ललितादेवी का ही मंदिर है. एक अन्य मान्यता के अनुसार मीरापुर में ललितादेवी का शक्तिपीठ है. यहाँ देवीदेह के हाथों की अंगुलियाँ गिरी थीं. यहाँ की शक्ति ललिता और भैरव भव हैं.

29. मणिवेदिक

राजस्थान में पुष्कर सरोवर के एक ओर पर्वत की चोटी पर सावित्री देवी का मंदिर है, उसमें सावित्री देवी की तेजोमयी प्रतिमा है. दूसरी ओर दूसरी पहाड़ी की चोटी पर गायत्री मंदिर है, यह गायत्री मंदिर ही शक्तिपीठ है. यहाँ देवीदेह के मणिबन्ध (कलाइयाँ) गिरी थीं. यहाँ की शक्ति गायत्री और भैरव शर्वानन्द हैं.

30. विराट

जयपुर से 64 Km उत्तर में महाभारतकालीन विराटनगर के पुराने खण्डहर हैं, इनके पास में ही एक गुफा है, जिसे भीम का निवासस्थान कहा जाता है. यहाँ अन्य पाण्डवों की भी गुफाएँ हैं. पाण्डवों ने वनवास का अंतिम वर्ष अज्ञातवास के रूप में यहीं बिताया था.

31. प्रभास

गुजरात में गिरनार पर्वत के शिखर पर देवी अम्बिका का विशाल मंदिर है. एक मान्यता के अनुसार स्वयं जगज्जननी देवी पार्वती हिमालय से आकर यहाँ निवास करती हैं. अम्बिका ( आरासुरी अम्बाजी ) के इस मंदिर को ही शक्तिपीठ माना जाता है. यहाँ देवीदेह का उदरभाग गिरा था. यहाँ की शक्ति चन्द्रभागा और भैरव वक्रतुण्ड हैं.

32. गोदावरी तट

आंध्र प्रदेश के Rajahmundry में गोदावरी नदी के तट पर कोटिलिंगेश्वर मंदिर में यह शक्तिपीठ स्थित है. यहाँ देवीदेह का बायाँ गाल गिरा था. यहाँ की शक्ति विश्वेशी और भैरव दण्डपाणि हैं.

33. श्रीशैल

श्रीशैल में भगवान शंकर के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक मल्लिकार्जुन नामक ज्योतिर्लिंग है. वहीँ पास में भगवती भ्रमराम्बा देवी का मंदिर है. यह मंदिर ही शक्तिपीठ है, यहाँ देवीदेह की ग्रीवा (गर्दन) का पतन हुआ था. यहाँ की शक्ति महालक्ष्मी और भैरव संवरानन्द (ईश्वरानन्द) हैं.

34. करवीर

वर्तमान कोल्हापुर ही पुराणों में वर्णित करवीर क्षेत्र है. यहाँ महालक्ष्मी का विशाल मंदिर है. इसे लोग अम्बाबाई का मंदिर भी कहते हैं. इसके पास में ही पद्मसरोवर, काशीतीर्थ और मणिकर्णिका तीर्थ हैं. यहाँ काशी विश्वनाथ, जगन्नाथ जी आदि देवमंदिर हैं.

35. जनस्थान

नाशिक के पास पंचवटी में स्थित भद्रकाली ( Saptashrungi Mata ) के मंदिर की शक्तिपीठ के रूप में मान्यता है. यहाँ देवीदेह की ठुड्डी गिरी थी. यहाँ की शक्ति भ्रामरी और भैरव विकृताक्ष हैं.

36. श्रीपर्वत

श्रीपर्वत शक्तिपीठ लद्दाख में स्थित है. यहाँ देवीदेह का दक्षिण तल्प गिरा था. यहाँ की शक्ति श्रीसुन्दरी और भैरव सुन्दरानन्द हैं.

37. कश्मीर

कश्मीर में अमरनाथ की गुफा में भगवान शिव के हिम ज्योतिर्लिंग के दर्शन होते हैं. यहाँ एक गणेशपीठ और एक पार्वतीपीठ भी हिमनिर्मित बनता है. यह पार्वतीपीठ ही शक्तिपीठ है. श्रावण पूर्णिमा को अमरनाथ के दर्शन के साथ-साथ यह शक्तिपीठ भी दिखाई देता है.

38. पंजाब का जालन्धर शक्तिपीठ

जालन्धर पंजाब के मुख्य नगरों में से एक है. एक किवदन्ती के अनुसार इसे जलन्धर नामक दैत्य की राजधानी माना जाता है, जिसका भगवान शंकर ने वध किया था. यहाँ विश्वमुखी देवी का मंदिर है. इसे प्राचीन त्रिगर्त तीर्थ कहते हैं. यह मंदिर (श्री देवी तालाब मंदिर) ही शक्तिपीठ है. यहाँ देवीदेह का वाम स्तन गिरा था. यहाँ की शक्ति त्रिपुरमालिनी और भैरव भीषण हैं.

39. उड़ीसा का उत्कल शक्तिपीठ

इस शक्तिपीठ के स्थान के विषय में दो मान्यताएँ हैं. प्रथम मान्यता के अनुसार पुरी में जगन्नाथ मंदिर के प्रांगण में स्थित विमलादेवी का मंदिर ही शक्तिपीठ है. यहाँ देवीदेह की नाभि गिरी थी. यहाँ की शक्ति विमला और भैरव जगन्नाथ हैं. दूसरी मान्यता के अनुसार जाजपुर में ब्रह्मकुण्ड के समीप स्थित विरजादेवी का मंदिर शक्तिपीठ है, कुछ विद्वान इसी को नाभिपीठ मानते हैं.

40. हिमाचल प्रदेश का ज्वालामुखी शक्तिपीठ

पठानकोट जोगिन्दर नगर रेलमार्ग पर स्थित ज्वालामुखी रोड स्टेशन से लगभग 21 Km दूर कांगड़ा जिले में कालीधर पर्वत की सुरम्य घाटी में ज्वालामुखी शक्तिपीठ है. यहाँ ज्वाला देवी माता का भव्य मंदिर है. इस स्थान पर देवीदेह की जिह्वा का पतन हुआ था. यहाँ की शक्ति सिद्धिदा और भैरव उन्मत्त हैं.

41. असम का कामरूप ( कामाख्या ) शक्तिपीठ

देवीपुराण में 51 शक्तिपीठों में कामरूप ( कामाख्या ) को सर्वोत्तम कहा गया है. गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर कामगिरी पर्वत पर भगवती आद्याशक्ति कामाख्यादेवी का पावन पीठ विराजमान है.कामाख्या माता का मंदिर जिस पहाड़ी पर है उसे नीलपर्वत भी कहते हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार देवीदेह के योनिभाग के गिरने से इसे योनिपीठ कहा गया है.

42. मेघालय का जयन्ती शक्तिपीठ

मेघालय पूर्वी भारत में स्थित एक पर्वतीय राज्य है. गारो, खासी और जयंतिया यहाँ की मुख्य पहाड़ियां हैं. यहाँ की जयंती पहाड़ी पर स्थित जयन्ती माता के मंदिर ( Shri Nartiang Durga Temple ) को ही शक्तिपीठ माना जाता है. यह शक्तिपीठ शिलांग से 53 Km दूर है. यहाँ देवीदेह की वाम जंघा का पतन हुआ था. यहाँ की शक्ति जयन्ती तथा भैरव क्रमदीश्वर हैं.

43. त्रिपुरा का त्रिपुरसुन्दरी शक्तिपीठ

त्रिपुरा भी पूर्वी भारत का एक राज्य है. यहाँ भगवती राजराजेश्वरी त्रिपुरसुन्दरी का भव्य मंदिर ( Tripureshwari Temple ) है, उन्हीं के नाम पर इस राज्य का नाम त्रिपुरा पड़ा. इस राज्य के राधाकिशोरपुर ग्राम से लगभग 3 Km की दूरी पर दक्षिण पश्चिम दिशा में यह शक्तिपीठ स्थित है. यहाँ देवीदेह का दक्षिणपाद (दाहिना पैर) गिरा था. यहाँ की शक्ति त्रिपुरसुन्दरी तथा भैरव त्रिपुरेश हैं.

44. हरियाणा का कुरुक्षेत्र शक्तिपीठ

हरियाणा राज्य के कुरुक्षेत्र में ब्रह्म सरोवर के पास भद्रकाली माता का मंदिर (Shri Devikoop Temple) है, इसे ही यह शक्तिपीठ माना जाता है. कहते हैं कि महाभारत युद्ध से पहले पांडवों ने विजय की कामना से यहाँ माँ काली का पूजन और यज्ञ किया था. यहाँ देवीदेह का दक्षिण गुल्फ (दायाँ टखना) गिरा था. यहाँ की शक्ति सावित्री और भैरव स्थाणु हैं.

45. कालमाधव शक्तिपीठ

यहाँ पर देवीदेह का वाम नितम्ब गिरा था. यहाँ की शक्ति काली तथा भैरव असितांग हैं. इस शक्तिपीठ के विषय में कुछ कहा नहीं जा सकता है कि यह कहाँ है.

46. गण्डकी

यह शक्तिपीठ नेपाल में गण्डकी नदी के उद्गम स्थल पर मुक्तिनाथ मंदिर में स्थित है. यहाँ देवीदेह का दक्षिण गण्ड (कपोल) गिरा था. यहाँ की शक्ति गण्डकी तथा भैरव चक्रपाणि हैं.

47. नेपाल

नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर से थोड़ी दूरी पर बागमती नदी पड़ती है. नदी के उस पार भगवती गुह्येश्वरी का सिद्ध शक्तिपीठ है. ये नेपाल की अधिष्ठात्री देवी हैं. सारा नेपाल इन गुह्यकालिका देवी की अनन्य भक्ति से वंदना करता है.  यहाँ का मंदिर विशाल एवं भव्य है. मंदिर में एक छिद्र है, जिसमें से निरंतर जल प्रवाहित होता रहता है.यह मंदिर ही शक्तिपीठ है. यहाँ देवीदेह के दोनों जानु (घुटने) गिरे थे. यहाँ की शक्ति महामाया तथा भैरव कपाल हैं.

48. पाकिस्तान का हिंगुला शक्तिपीठ

यह शक्तिपीठ पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रान्त के हिंगलाज नामक स्थान में है. हिंगलाज कराँची से 144 Km दूर उत्तर पश्चिम दिशा में हिंगोल नदी के तट पर है. यहाँ एक गुफा के अंदर हिंगलाज देवी का स्थान है। यहाँ देवीदेह का ब्रह्मरन्ध्र (मस्तक) गिरा था. यहाँ की शक्ति कोट्टरी तथा भैरव भीमलोचन हैं.

49. श्रीलंका का लंका शक्तिपीठ

इस शक्तिपीठ में देवीदेह का नूपुर (पायल) गिरा था. यहाँ की शक्ति इन्द्राक्षी और भैरव राक्षसेश्वर कहलाते हैं.

50. तिब्बत का मानस शक्तिपीठ

यह शक्तिपीठ चीन अधिकृत तिब्बत में मानसरोवर के तट पर स्थित है. यहाँ देवीदेह की दायीं हथेली गिरी थी. यहाँ की शक्ति दाक्षायणी और भैरव अमर हैं.

51. पञ्चसागर शक्तिपीठ

इस पीठ के स्थान का निश्चित पता नहीं है. यहाँ देवीदेह के नीचे के दाँत गिरे थे. यहाँ की शक्ति वाराही और भैरव महारुद्र नाम से जाने जाते हैं.