सभी ये जानने के इच्छुक रहते हैं कि उनके फेवरेट सेलिब्रिटी और देश की फेमस पर्सनैलिटी का जन्मदिन कब आता है तो आज हम अपने इस लेख आपकों बताएंगे आज देश की कौन कौन सी बड़ी हस्तियों का जन्मदिन है.
आज यानि 26 अक्टूबर बॉलीवुड , व्यापार जगत और राजनीतिक से जुड़े कई बड़ी हस्तियों का जन्मदिन है चलिए एक नजर डालते थें आज किन लोगों का बर्थडे है.
रवीना टंडन
90 के दशक की मशहूर अदाकारा रवीना टंडन को कौन नहीं जानता अपने समय पर अपनी दिलकश अदाओं से लाखों दिलों पर राज करने वाली मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन भी आज के दिन अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं, इनका जन्म 26 अक्टूबर 1976 को मुंबई था. इनकी पहली फिल्म ही ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी उसके बाद एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया था.
असिन
असिन एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री हैं साउथ के साथ कई हिंदी फिल्मों में काम किया इन्होंने 15 की उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. असिन को बॉलीवुड में पहचान मिली आमिर खान की फिल्म गजनी से इस फिल्म के बाद से असिन बी टाउन का एक जाना माना चेहरा बन गईं. असिन का जन्मदिन भी आज के दिन आता है एक्ट्रेस का जन्म 26 अक्टूबर 1985 को कोच्चि में हुआ था.
सुजैन खान
ऋतिक रौशन की एक्स वाइफ और फेमस इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान आज के दिन अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं इनका जन्म 26 अक्टूबर 1978 को मुंबई में हुआ था.
मेघा आकाश
ये साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने तमिल, तेलगु फिल्मों में अभिनय के जरिए खूब नाम कमाया है मेघा भी अपना आज यानि 26 अक्टूबर को बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं मेघा का जन्म 26 अक्टूबर 1995 में चेन्नई में हुआ है.
अंदिमुथु राजा
ये एक भारतीय राजनीतिज्ञ है और डीएमके सांसद हैं और पेशे से वकील हैं इन्होंने चिरुचिरापल्ली के सरकारी लॉ कॉलेज से मास्टर्स किया है, राजा का जन्मदिन आज के दिन आता है इनका जन्म 26 अक्टूबर 1963 में हुआ है.
हृदय नाथ मंगेशकर
हृदय नाथ मंगेशकर महान गायिका लता मंगेशकर और आशा भोसले के भाई हैं इन्होंने कई हिंदी फिल्मों में गीत गया है. इनका जन्म 26 अक्टूबर 1937 को हुआ था कला और संगीत से संबंध रखने वाले वाले परिवार में जन्म होने के कारण इनकी भी रुचि संगीत में ही था. हृदय नाथ मंगेशकर को कई पुरस्कारों से नवाजा गया है.
विनोद कुमार बंसल
ये व्यापार क्षेत्र का एक जाना माना नाम है इन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कुछ किया है इनका जन्मदिन भी 26 अक्टूबर को आता है बंसल का जन्म 26 अक्टूबर जन्म 1949 को हुआ था इन्होंने आईआईटी जेईई परीक्षा की तैयारियों के लिए राजस्थान के कोटा को पूरे देश में प्रसिद्ध किया.