आज का दिन अपने आप में शुभ है क्योंकि आज दीपों का पर्व दिवाली है और आज के इस शुभ दिन पर किन किन महान हस्तियों का जन्म दिन उसके बारे में आप को बताएंगे तो चलिए जानते हैं आज के दिन किन महान हस्तियों का जन्मदिन है.
मल्लिका शेरावत
इन्हें कौन नहीं जानता बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है “मर्डर” फिल्म से फेम हासिल करने वाली मलिक्का को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है बॉलीवुड की इस बिंदास एक्ट्रेस का भी जन्मदिन आज के दिन है मलिक्का का जन्म 24 अक्टूबर 1976 को हरियाणाएं हुआ था. बहुत कम लोगों को पता होगा कि मल्लिका का जन्म का नाम रीमा था लेकिन फिल्मों में अलग पहचान बनाने के लिए इन्होंने अपना नाम मल्लिका रख लिया ताकि पहले की रीमा नाम की हीरोइनों से अलग पहचान बना पाएं आपको बता दें या भारत की पहली एक्ट्रेस हैं जिन्होंने जैकी चैन के साथ काम किया है.
हिमानी शिवपुरी
यह एक भारतीय सिनेमा का जानामाना चेहरा हैं इनका जन्म भी 24 अक्टूबर 1960 में हुआ थाहिमानी भी आज के दिन जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के शो हमराही से कि उसके बाद कई बड़े टीवी शो में अभिनय करते हुए नजर आई और अपनी प्रतिभा के दम पर कई बड़ी और हिट फिल्मों में भी इन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.
विकास भल्ला
यह एक भारतीय अभिनेता के साथ साथ सिंगर भी हैं इन्होंने कई फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया है इनकी पहली डेब्यू फिल्म सौदा था जिसमें विकास नीलम के अपोजिट थें फिल्मों के साथ साथ इन्होंने कई टीवी शो में भी कर काम कर चुके हैं विकास भी आज के दिन अपना बर्थडे एन्जॉय करते हैं इनका जन्म 24 अक्टूबर 1972 को मुंबई में हुआ था.
अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बीजेपी के युवा नेताओं में शुमार हैं इनका भी जन्मदिन आज है अनुराग ठाकुर का जन्म 24 अक्टूबर 1974 में हुआ है एक राजनेता होने के बावजूद इन्हें क्रिकेट में काफी दिलचस्पी है तभी तो इन्होंने साल 2000 जम्मू और कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था.
आर. के लक्ष्मण
ये एक फेमस व्यंग चित्रकार थे जैसे इन्होंने इंसान की जरूरतों , उम्मीदों और उसकी कमियों को चित्र के जरिए पेश करने की कोशिश की इस महान हस्ती का जन्मदिन भी आज के ही दिन आता है आर. के लक्ष्मण का जन्म 24 अक्टूबर 1921 को कर्नाटक में हुआ था.
लक्ष्मी सहगल
लक्ष्मी सहगल वो महान हस्ती हैं जो भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की क्रांतिकारी भारतीय राष्ट्रीय सेना कि आधिकारी और आजाद हिंद सेना में महिला मामलों की मंत्री थीं इस महान हस्ती का जन्मदिन भी आज है इनका जन्म 24 अक्टूबर 1914 को हुआ था . वैसे तो उन्हें भारत में कैप्टन लक्ष्मी के नाम से जाना जाता है.