भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाना है. भारतीय टीम का पूरा प्रयास इस फाइनल मैच को जीतकर पहली बार WTC ट्रॉफी को जीतने का होगा. परंतु ऑस्ट्रेलिया को मात देना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं रहने वाला है.
बता दे, इंडिया में ही नहीं बल्कि टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है, जो अपने दम पर मैच पलटने की क्षमता रखते हैं. यदि वर्ल्ड नंबर-1 टीम इंडिया को फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करनी है, तो ऑस्ट्रेलिया के इन पांच प्लेयर्स का तोड़ निकालना बहुत ही जरूरी होगा. जिनके बारे में अब हम आपको बताएंगे.
1. स्टीव स्मिथ
भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा उप-कप्तान स्टीव स्मिथ साबित हो सकते हैं. स्मिथ का ओवल के मैदान पर शानदार रिकॉर्ड रहा है. स्मिथ ने यहा पर तीन टेस्ट मैचों में 97.75 के एवरेज से 391 रन बनाए है, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल रहे. स्मिथ ने भारत के खिलाफ अभी तक 18 टेस्ट मैचों में 1887 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 65.06 का रहा है.
2. उस्मान ख्वाजा
पाकिस्तानी मूल के ओपनर उस्मान ख्वाजा ने पिछले भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज में कमाल की बैटिंग की थी. ख्वाजा ने चार टेस्ट मैचों में 47.57 की औसत से 333 रन बनाए थे. वह उस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे थे. उस्मान ख्वाजा का विकेट टीम इंडिया के लिए काफी अहमियत रखेगा.
3. मिचेल स्टार्क
फास्ट बॉलर मिचेल स्टार्क से भारतीय बल्लेबाजों को बचकर रहना होगा. वह ओवल की पिच पर तूफानी बॉलिंग से कहर बरपा सकते हैं. बाएं हाथ के फास्ट बॉलर मिचेल स्टार्क ने अभी तक भारत के खिलाफ 17 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 38.68 के एवरेज से 44 विकेट दर्ज हैं.
4. पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल 2023 में भाग नहीं लिया था, ऐसे में वह काफी तरोताजा होंगे. कमिंस का भारत के खिलाफ काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है. कमिंस ने भारत के खिलाफ 12 टेस्ट मैच खेलकर 46 विकेट चटकाए हैं. निचले क्रम में कमिंस की बैटिंग भी ऑस्ट्रेलिया के लिए कारगर साबित हो सकती है.
5. नाथन लायन
ओवल की पिच यदि स्पिनर्स के लिए थोड़ी भी मददगार रही, तो नाथन लायन भारत के लिए मुसीबत बन सकते हैं. दाएं हाथ के ऑफ-स्पिनर लायन ने अब तक भारत के खिलाफ 26 टेस्ट मैचों में 116 विकेट लिए हैं.