एक ऐसी खबर जिसे सुन आप भी कहेंगे कि काश हम भी जेएफ कमर्शियल व्हीकल के शेयर में एक लाख रुपए निवेश किए होते तो उस एक लाख की वैल्यू आज लगभग 33 लाख हो गई होती.
जेएफ कमर्शियल व्हीकल कंट्रोल सिस्टम इंडिया लिमिटेड के शेयर बीएसई में पिछले एक साल में अपने सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. बता दें जेएफ कमर्शियल व्हीकल कंट्रोल सिस्टम इंडिया लिमिटेड कंपनी कमर्शियल गाड़ियों के लिए एयर ब्रेक बनाती है. जेफ कमर्शियल के दिन के कारोबार में 1.5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. दिन का कारोबार खत्म होते वक्त जेएफ कमर्शियल व्हीकल के शेयर 0.31 से बढ़कर 10,066.85 रूपये पर बंद हुआ.
जेएफ कमर्शियल व्हीकल (ZF commercial vehicles) एक मल्टीबैगर शेयर ( Multibagger stock ) है जिसने 2008 में बीएसई पर लिस्ट होने के बाद से अपने निवेशकों की प्रॉपर्टी को 33 गुना बढ़ा चुका है. इस कंपनी के शेयरों में पहली बार 2008 में बीएसई पर कारोबार शुरू हुआ था. तब इस कंपनी के शेयर्स की कीमत सिर्फ 305.35 रूपये थी जो अब बढ़कर 10,066.85 रूपये हो गया है. जो अपने आप में बहुत बड़ा मुनाफा है. कंपनी ने बीते 14 सालों में अपने निवेशकों को 3,196.82 फीसदी का बहुत बढ़िया रिटर्न दिया है.
जानकारी के लिए आप को बता दें अगर कोई भी 2008 में जेएफ कमर्शियल व्हीकल के शेयर में एक लाख रूपए इन्वेस्ट किया होता तो आज उसकी कीमत बढ़कर 33 लाख रूपये होती. जेएफ किमर्शियल व्हीकल शेयर्स की ताजा अपडेट की बात करें तो इसमें पिछले महीने एक महीने में 7.87 फीसदी उछाल आया है. और इसने पिछले पांच सालों में अपने निवेशकों की संपत्ति में करीब 64.80 फीसदी तक इजाफा किया है.
क्या होता है मल्टीबैगर स्टॉक
मल्टीबैगर वे स्टॉक होते हैं जो अपनी कीमत से 100 गुना या उससे अधिक रिटर्न देते हैं. टाइम पीरियड कितने का भी हो सकता है एक साल पांच साल लेकिन ये स्टॉक आपको 100 का 200 रिटर्न करते हैं उसे मल्टीबैगर स्टॉक कहते हैं. मल्टीबैगर स्टॉक को ढूंढना इतना आसान नहीं है. इसके लिए काफी एनालिसिस करने पड़ते हैं. जैसे आने वाले समय में कौन से सेक्टर की ज्यादा डिमांड होने वाली है. उदाहरण के लिए आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कार की डिमांड बढ़ने वाली है तो आप को सोचना है कि एक इलेक्ट्रिक कार में किस चीज की ज्यादा जरूरत पड़ती है वो है बैट्री तो बैट्री की डिमांड बढ़ने वाली है, आप बैट्री बनाने वाली कंपनी के शेयर खरीद कर भविष्य में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. मार्केट में कौन कौन सी कंपनियां मल्टीबैगर स्टॉक है इन सारी बातों को सर्च करना काफी मुश्किल काम होता है.
सम्बंधित – फ्रीलांसर क्या होता है?